इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की महिला ने अपने पति संदीप के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और धोखे में रखकर दूसरी शादी करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि 2018 में उसने संदीप से आर्य मंदिर में लव मैरिज की थी और शादी के बाद से वह और संदीप पति-पत्नी बनकर एक ही घर में रहने लगे. इसके बाद अचानक से काम के सिलसिले में संदीप ग्वालियर जाकर रहने लगा और पिछले कुछ दिनों से इस बात की जानकारी लगी कि वह दूसरी शादी कर रहा है. जब इस पूरे मामले की जानकारी इंदौर में रहने वाली संदीप की पत्नी को लगी तो वह ग्वालियर पहुंची और शादी का विरोध भी किया.
पत्नी ने शादी में किया हंगामा : पीड़िता जिस जगह पर शादी हो रही थी, उस जगह पर भी पहुंची और जमकर हंगामा किया. हंगामा देख संदीप के परिजनों ने ग्वालियर की महाराजपुर पुलिस को बुला लिया और इसके बाद महाराजपुर पुलिस ने संदीप और युवती को काफी समझाइश दी थी. संदीप ने अपनी पहली पत्नी के साथ रहने से इंकार कर दिया. इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने पीड़िता को इंदौर पहुंचा दिया और पीड़िता ने इंदौर आकर पूरे मामले में इंदौर के भंवरकुआं थाने पर प्रकरण दर्ज करवा दिया.
दो बहुओं की फरियाद .. कृपया- मेरी नास्तिक सास को समझाएं कि हमें पूजा-पाठ करने की आजादी दें
परिवार को थी आपत्ति : बता दें इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि संदीप और पीड़िता अलग-अलग समाज से थे, जिसके कारण संदीप के परिजनों ने शादी को लेकर आपत्ति ली थी और काफी दबाव के चलते संदीप ने परिजनों के दबाव के चलते दूसरी शादी करने का फैसला किया था, लेकिन इसी दौरान इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता को लग गई और उसने ग्वालियर में पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए शादी को रुकवा दी. (Husband was doing second marriage) (wife reached stopped marriage)