इंदौर। हनी ट्रैप मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे है. हनी ट्रैप मामले में आरोपी युवतियों को शनिवार देर रात पुलिस इनफिनिटी होटल ले गई. होटल के रजिस्टर चेकिंग और स्टाफ से पूछताछ करने पर कई खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग की गई थी वह 30 अगस्त को बनाया गया था.
नगर निगम में पोस्टेड इंजीनियर हरभजन सिंह का वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग के मामले में एसएसपी रूचि वर्धन ने युवतियों से पूछताछ की. युवतियों को देर रात इनफिनिटी होटल ले जाकर भी छानबीन की जा रही है. पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन इसके बाद भी शातिर युवतियां पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दे रही है.
जिस मोबाइल से निगम अधिकारी का वीडियो बनाया गया था वह पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. फिलहाल पुलिस को हर एंगल से मामले की बारीकी से जांच कर रही है.