ETV Bharat / state

हनी ट्रैप कांड:इंदौर में महिला आरोपी की बिगड़ी तबीयत, ट्रीटमेंट के बाद हालत में सुधार - इंदौर जेल

इंदौर में हनी ट्रैप से संबंधित महिला आरोपी की जेल में तबीयत खराब हो गई.जिसके बाद उसका इलाज कराया गया. फिलहाल महिला आरोपी की हालत सामान्य है.बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनी ट्रैप मामले में वीडियो का जिक्र किया है.जिसके बाद हनी ट्रैप के आरोपियों की सांसें ऊपर नीचे हो रही हैं.

Honey Trap case
हनी ट्रैप कांड
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:05 PM IST

इंदौर की केंद्रीय जेल में हनी ट्रैप कांड की महिला आरोपी की अचानक तबीयत खराब हो गई.आरोपी महिला का बीपी बढ़ने की शिकायत के बाद इलाज कराया गया है.फिलहाल आरोपी महिला की हालत सामान्य है.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिस तरह से हनी ट्रैप से संबंधित वीडियो का जिक्र किया तो उससे संबंधित आरोपियों की सांसें एक बार फिर ऊपर नीचे होने लग गई हैं और इसी के चलते जेल में बंद महिला आरोपी की तबीयत खराब हो गई , फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला को ब्लड प्रेशर की बीमारी है और आरोपी महिला की इलाज के बाद हालत सामान्य है. वहीं जेल में बंद एक दूसरे आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

ये है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो इंदौर नगर निगम के निगम अधिकारी की शिकायत पर प्रदेश की सियासत को हिलाने वाले हनी ट्रैप कांड का खुलासा हुआ था. इस पूरे मामले में जहां प्रदेश सरकार ने कई कार्रवाई को अंजाम दिया, तो वहीं एक बार फिर हनी ट्रैप मामला प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है, इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनीट्रैप कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उससे संबंधित सीडी मेरे पास रखी हुई है. जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री ने हनीट्रैप कांड का जिक्र किया उसके बाद बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला. तो वहीं दूसरी ओर इस मामले से संबंधित आरोपी जो जेल में बंद हैं उनकी भी तबीयत खराब होने की सूचना सामने आई. जब इस पूरे मामले में जेल प्रबंधन से बात हुई तो जेलर राकेश भामरे ने बताया कि जेल में बंद आरोपी महिला को शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारियां पहले से हैं. लेकिन अचानक से पिछले दिनों उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे जेल के अंदर ही बने हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के बाद हालत सामान्य हो गई. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जेल में बंद आरोपी महिला ने जब जेल के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनी ट्रैप कांड का जिक्र सुना तो आरोपी महिला की तबीयत बिगड़ गई.बता दें कि महिला आरोपी नियमित रूप से जेल के अंदर अखबार पढ़ती हैं तो संभवत उसी खबर को पढ़ने के चलते उसकी तबीयत खराब हुई . फिलहाल उसकी हालत सामान्य है. बता दें कि आरोपी महिला इंदौर की केंद्रीय जेल में ही बंद हैं

honey trapped accused woman suffering from health issue
हनी ट्रैप केस में महिला आरोपी की तबीयत खराब
दूसरी आरोपी महिला की जमानत याचिका खारिजहनी ट्रैप कांड काफी सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इस पूरे मामले में जितनी भी महिला आरोपी हैं वे जेल के अंदर बंद हैं. इसी कड़ी में इस पूरे मामले में एक और महिला आरोपी जो कि हनी ट्रैप में आरोपी है, उसने सेशन जज के सामने एक जमानत आवेदन पेश किया. जिसमें कहा गया कि उसके विरुद्ध धारा 420 ई और 419 का अपराध ही नहीं बनता और ना ही उसका कोई सबूत है. वह 2019 से गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद है. मामले में चालान पेश हो चुका है और अदालती कार्रवाई स्थगित है, साथ ही कोरोना भी चल रहा है, इसलिये जमानत दी जाए. लेकिन सरकार की ओर से जमानत देने का विरोध किया गया और बताया कि मामला मानव तस्करी का है और आरोपी और दूसरे आरोपी लोगों को फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे. अपर सत्र न्यायाधीश एनके जैन ने पाया कि मामले में सभी आरोपियों के हाईकोर्ट तक से जमानत आवेदन निरस्त हो चुके हैं. अपराध का स्वरूप ना केवल गंभीर है बल्कि वह समाज को विकृत करने वाला है. ऐसे में जमानत देना न्यायोचित नहीं होगी और आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया.

इंदौर की केंद्रीय जेल में हनी ट्रैप कांड की महिला आरोपी की अचानक तबीयत खराब हो गई.आरोपी महिला का बीपी बढ़ने की शिकायत के बाद इलाज कराया गया है.फिलहाल आरोपी महिला की हालत सामान्य है.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिस तरह से हनी ट्रैप से संबंधित वीडियो का जिक्र किया तो उससे संबंधित आरोपियों की सांसें एक बार फिर ऊपर नीचे होने लग गई हैं और इसी के चलते जेल में बंद महिला आरोपी की तबीयत खराब हो गई , फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला को ब्लड प्रेशर की बीमारी है और आरोपी महिला की इलाज के बाद हालत सामान्य है. वहीं जेल में बंद एक दूसरे आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

ये है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो इंदौर नगर निगम के निगम अधिकारी की शिकायत पर प्रदेश की सियासत को हिलाने वाले हनी ट्रैप कांड का खुलासा हुआ था. इस पूरे मामले में जहां प्रदेश सरकार ने कई कार्रवाई को अंजाम दिया, तो वहीं एक बार फिर हनी ट्रैप मामला प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है, इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनीट्रैप कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उससे संबंधित सीडी मेरे पास रखी हुई है. जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री ने हनीट्रैप कांड का जिक्र किया उसके बाद बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला. तो वहीं दूसरी ओर इस मामले से संबंधित आरोपी जो जेल में बंद हैं उनकी भी तबीयत खराब होने की सूचना सामने आई. जब इस पूरे मामले में जेल प्रबंधन से बात हुई तो जेलर राकेश भामरे ने बताया कि जेल में बंद आरोपी महिला को शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारियां पहले से हैं. लेकिन अचानक से पिछले दिनों उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे जेल के अंदर ही बने हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के बाद हालत सामान्य हो गई. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जेल में बंद आरोपी महिला ने जब जेल के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनी ट्रैप कांड का जिक्र सुना तो आरोपी महिला की तबीयत बिगड़ गई.बता दें कि महिला आरोपी नियमित रूप से जेल के अंदर अखबार पढ़ती हैं तो संभवत उसी खबर को पढ़ने के चलते उसकी तबीयत खराब हुई . फिलहाल उसकी हालत सामान्य है. बता दें कि आरोपी महिला इंदौर की केंद्रीय जेल में ही बंद हैं

honey trapped accused woman suffering from health issue
हनी ट्रैप केस में महिला आरोपी की तबीयत खराब
दूसरी आरोपी महिला की जमानत याचिका खारिजहनी ट्रैप कांड काफी सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इस पूरे मामले में जितनी भी महिला आरोपी हैं वे जेल के अंदर बंद हैं. इसी कड़ी में इस पूरे मामले में एक और महिला आरोपी जो कि हनी ट्रैप में आरोपी है, उसने सेशन जज के सामने एक जमानत आवेदन पेश किया. जिसमें कहा गया कि उसके विरुद्ध धारा 420 ई और 419 का अपराध ही नहीं बनता और ना ही उसका कोई सबूत है. वह 2019 से गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद है. मामले में चालान पेश हो चुका है और अदालती कार्रवाई स्थगित है, साथ ही कोरोना भी चल रहा है, इसलिये जमानत दी जाए. लेकिन सरकार की ओर से जमानत देने का विरोध किया गया और बताया कि मामला मानव तस्करी का है और आरोपी और दूसरे आरोपी लोगों को फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे. अपर सत्र न्यायाधीश एनके जैन ने पाया कि मामले में सभी आरोपियों के हाईकोर्ट तक से जमानत आवेदन निरस्त हो चुके हैं. अपराध का स्वरूप ना केवल गंभीर है बल्कि वह समाज को विकृत करने वाला है. ऐसे में जमानत देना न्यायोचित नहीं होगी और आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.