इंदौर की केंद्रीय जेल में हनी ट्रैप कांड की महिला आरोपी की अचानक तबीयत खराब हो गई.आरोपी महिला का बीपी बढ़ने की शिकायत के बाद इलाज कराया गया है.फिलहाल आरोपी महिला की हालत सामान्य है.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिस तरह से हनी ट्रैप से संबंधित वीडियो का जिक्र किया तो उससे संबंधित आरोपियों की सांसें एक बार फिर ऊपर नीचे होने लग गई हैं और इसी के चलते जेल में बंद महिला आरोपी की तबीयत खराब हो गई , फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला को ब्लड प्रेशर की बीमारी है और आरोपी महिला की इलाज के बाद हालत सामान्य है. वहीं जेल में बंद एक दूसरे आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
ये है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो इंदौर नगर निगम के निगम अधिकारी की शिकायत पर प्रदेश की सियासत को हिलाने वाले हनी ट्रैप कांड का खुलासा हुआ था. इस पूरे मामले में जहां प्रदेश सरकार ने कई कार्रवाई को अंजाम दिया, तो वहीं एक बार फिर हनी ट्रैप मामला प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है, इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनीट्रैप कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उससे संबंधित सीडी मेरे पास रखी हुई है. जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री ने हनीट्रैप कांड का जिक्र किया उसके बाद बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला. तो वहीं दूसरी ओर इस मामले से संबंधित आरोपी जो जेल में बंद हैं उनकी भी तबीयत खराब होने की सूचना सामने आई. जब इस पूरे मामले में जेल प्रबंधन से बात हुई तो जेलर राकेश भामरे ने बताया कि जेल में बंद आरोपी महिला को शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारियां पहले से हैं. लेकिन अचानक से पिछले दिनों उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे जेल के अंदर ही बने हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के बाद हालत सामान्य हो गई. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जेल में बंद आरोपी महिला ने जब जेल के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनी ट्रैप कांड का जिक्र सुना तो आरोपी महिला की तबीयत बिगड़ गई.बता दें कि महिला आरोपी नियमित रूप से जेल के अंदर अखबार पढ़ती हैं तो संभवत उसी खबर को पढ़ने के चलते उसकी तबीयत खराब हुई . फिलहाल उसकी हालत सामान्य है. बता दें कि आरोपी महिला इंदौर की केंद्रीय जेल में ही बंद हैं