इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपी को इंदौर की जिला जेल से उज्जैन जेल शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि इस पूरे मामले में आरोपी ने अपनी अन्य आरोपी साथियों पर आरोप लगाया कि वह उसे जेल के अंदर परेशान कर रही हैं. ऐसे में उसे इंदौर की जिला जेल से भोपाल जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए, जिसे लेकर उसने जेल प्रबंधक को पत्र लिखकर गुहार भी लगाई थी, जिसके बाद जेल प्रबंधक ने आरोपी को इंदौर की जिला जेल से उज्जैन की जेल में शिफ्ट कर दिया है.
जेल में बंद आरोपी करती थी परेशान
इस पूरे ही मामले में आरोपी ने अपने साथ इंदौर की जिला जेल में बंद अन्य आरोपियों पर आरोप लगाए हैं कि वह इस पूरे मामले में अपने बयान पलटने के लिए विभिन्न तरह से दबाव बना रही हैं, और रोजाना उसे परेशान कर रही हैं.
- सबसे चर्चित केसों में से एक हनी ट्रैप
हनी ट्रैप मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित केसों में से एक है निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने भोपाल की 5 महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था और इस पूरे मामले को तकरीबन साल भर से अधिक गुजर चुका है, वहीं कई आरोपियों ने जमानत के लिए कोर्ट में अपील भी की, लेकिन मामला काफी गंभीर होने के कारण एक भी महिला आरोपी को इस पूरे मामले में जमानत नहीं मिली है, वहीं पिछले दिनों इस पूरे मामले में दो महिला आरोपियों को इंदौर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. जो एक महिला आरोपी को परेशान कर रही थी.फिलहाल परेशान महिला आरोपी को उज्जैन जेल में अलग रखा गया है, इन महिला कैदियों की वजह से इंदौर जिला जेल काफी सुर्खियों में रह चुका है.