इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने गुरुवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 82 लाख रुपए जब्त किए थे. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों को छुड़ाने के लिए थाने में ही पदस्थ हेड कांस्टेबल दबाव बना रहे थे, जिसकी सूचना लगते ही एसपी ने हेड कांस्टेबल के ऊपर कार्रवाई की.
82 लाख रुपए के मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं जिन पुलिसकर्मियों ने इन रुपयों को जब्त किया था, उनसे भी पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि इन्हें जब पकड़ा गया, तो थाने पर ही मौजूद हेड कांस्टेबल अशोक बुनकर ने दोनों को छोड़ने के लिए काफी दबाव बनाया था. हेड कांस्टेबल का कहना था कि पकड़ा गया एक युवक उनका साला है, उसे छोड़ दिया जाए, लेकिन जवानों ने ऐसा न करते हुए पूरे मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी. इसके बाद जब एसपी तक यह पूरी जानकारी पहुंची, तो तत्काल हेड कांस्टेबल के ऊपर कार्रवाई की गई. उन्हें कार्यालय में ही लाइन अटैच कर दिया गया. इसी के साथ जिन जवानों ने इस पूरे मामले में सतर्कता दिखाई, उन्हें 500 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया.
'मिनी मुंबई' में हवाला से जुड़े आरोपियों से 82 लाख रुपए बरामद
सीए के घर जा रहे थे
बता दें कि, दोनों युवक इतने सारे रुपये लेकर सीए के घर पर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल प्रारंभिक तौर यह बात सामने आई है कि यह पूरा पैसा पांच फर्मों के लिए है.