ग्वालियर। शहरवासियों को जल्द एक नए टर्मिनल की सौगात मिल सकती है, इसके लिए हलचल फिर से शुरू हुई है और अब जल्द ही ग्वालियर में इस तैयार करने को लेकर अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें हवाई विमान संचालन, बोइंग विमान की पार्किंग, इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को लेकर चर्चा होगी, इसके लिए दिल्ली से सिविल एविएशन की टीम ग्वालियर आएगी.
दअरसल, ग्वालियर में राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट से बोइंग विमान संचालन के तैयारी के लिए बीते साल से चल रही कवायद अब फिर से शुरू हो गई है. एडीएम किशोर कन्याल ने बताया कि बोइंग पार्किंग के लिए जगह और नया टर्मिनल बनाने को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के अलावा अन्य संभावनाओं के लिए बीते काफी समय से टल रही अधिकारियों की बैठक होने की संभावना है.
एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल को बनाने के लिए बैठक में स्थानीय अधिकारियों के अलावा दिल्ली से सिविल एविएशन के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही एयरफोर्स की एनओसी के लिए दो दिन बाद बैठक होगी. इस बैठक में बोइंग विमान उतारने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने पर सहमति बनाई जाएगी.