इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं एक और मामला सामने आया इंदौर से बेटमा थाना क्षेत्र से जहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी पोती की बातों से नाराज होकर घर में रखी एसिड की बोतल पी ली. गंभीर घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं इलाज के दौरान उनकी आज सुबह मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें, बेटमा थाना क्षेत्र में रहने वाली 75 वर्षीय मीराबाई अपनी 5 साल की पोती पर इस कदर नाराज हुई कि उसने घर में रखी एसिड की बोतल पी ली, जिसके कारण गंभीर घायल अवस्था में परिजन उन्हें इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, उनकी हालत नाजुक होने के कारण आज उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पांच साल की बच्ची की बातों से नाराज हुई 75 साल की दादी
बता दें, इस पूरे घटनाक्रम में 5 साल की बच्ची ने अपनी 75 वर्षीय दादी को पेड़ से सारे जाम खा लेने की बात कही, और दादी अपनी पोती की बातों पर इस कदर नाराज हुई कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया और एसिड पीकर जान देने की कोशिश की, वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
फिलहाल इंदौर में अलग-अलग तरह के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इन बढ़ते आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए पुलिस आने वाले दिनों में किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.