इंदौर। सब्जी और फल मंडी में महिला और बच्चों का एक गिरोह सक्रिय हो गया है. जो आए दिन सब्जी मंडी कृषि उत्पादों में सेंधमारी कर रहे हैं. जिसके बाद मंडी व्यापारियों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्याज समेत अन्य खाद्य सामग्री चुराते हुए 11 महिला और 7 बच्चों को रंगे हाथों पकड़ा है.
मंडी प्रभारी के मुताबिक इंदौर स्थित देवी अहिल्या फल सब्जी मंडी के व्यापारियों ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी कि फल सब्जी की नीलामी के दौरान करीब कुछ महिला और बच्चों की गैंग नीलामी के लिए लाई जाने वाली बोरियों को चाकू या किसी नुकीली चीज से काटकर फल, सब्जी आदि चुरा लेते हैं.
मंडी प्रभारी ने बताया कि यह लोग बाद में यही सामग्री ऊंचे दामों पर मंडी के बाहर बेच देते है. इस मामले की शिकायत मंडी समिति के जरिए जिला प्रशासन को मिलने के बाद एसडीएम के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, पुलिस, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 महिलाएं और 7 बच्चे कोल रंगे हाथों पकड़ा है.
नायब तहसीलदार रेखा सचदेवा ने बताया पकड़ी गई महिलाओं ने कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद महिला अधिकारियों के साथ झूमा झटकी की. इस दौरान उनके द्वारा मारपीट की कोशिश की गई.