इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के गरीब बच्चों को अब अपने शहर में ही अत्याधुनिक सुविधा वाले सरकारी स्कूल मिलेंगे. इंदौर नगर निगम ने मालव कन्या विद्यालय के साथ ही शहर के खजराना चौराहे पर स्थित शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय को भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही अत्याधुनिक स्कूल का रूप देने का फैसला किया है.
शुक्रवार को इस आशय की घोषणा नगर निगम परिषद के अध्यक्ष अजय सिंह नरूका ने की. उनके अनुसार यह प्रदेश का पहला शासकीय स्कूल होगा, जिसमें अत्याधुनिक शिक्षा की व्यवस्था गरीब छात्र-छात्राओं को उपलब्ध हो सकेगी.
यह सुविधाएं मिलेंगी
इस स्कूल में ई लाइब्रेरी के अलावा थंब इंप्रेशन आधारित अटेंडेंस शहर के तमाम गरीब बच्चों के लिए सतत चलने वाली कैरियर काउंसलिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था थर्ड क्लास के साथी लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, अत्याधुनिक सुविधा घर शिक्षकों के लिए असेंबली हॉल की व्यवस्था होगी.
यह व्यवस्था भी रहेंगी
स्कूल में लिफ्ट और ऑडिटोरियम भी होगा, जिसमें एक साथ 600 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी. कैरियर काउंसलिंग कि यहां 2 क्लास प्रतिदिन लगेगी, जहां शहर के प्रतिष्ठित कैरियर काउंसलिंग बच्चों को प्रतिदिन मार्गदर्शन देंगे. इसके अलावा गरीब असहाय और नशे की लत के शिकार बच्चों को भी केरियर आधारित शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है स्कूल का डिजाइन
नगर निगम के मुताबिक विद्यालय का डिजाइन स्थानीय वृक्षों को बचाते हुए तैयार किया गया है, जिसके जरिए छात्र छात्राओं को वृक्षों को सहेजने का संदेश दिया जाए. जब स्कूल को तैयार करने का मौका आया तो बीच में लगे वृक्षों को काटने की वजह नगर निगम प्रशासन ने वृक्षों को समझते हुए स्कूल का निर्माण वृक्षों के अनुसार ही कराया है.
बास्केटबॉल स्टेडियम की सौगात भी
शहर के स्कीम नंबर 94 में एक सार्वजनिक खेल स्टेडियम का भी निर्माण 30 लाख की लागत से किया गया है. करीब 10 हजार वर्ग फुट में मौजूद इस स्टेडियम के स्थान पर पहले अतिक्रमण था, जिसे मुक्त कराने के बाद बास्केटबॉल स्टेडियम का रूप दिया गया है. इस स्टेडियम का उद्घाटन आगामी 9 फरवरी को होने जा रहा है.