इंदौर। निगम अधिकारियों की पिटाई के मामले में जेल में बंद इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय को अब तक जमानत नहीं मिली है. वहीं, इंदौर जेल में बंद विधायक आकाश से मिलने बीजेपी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा पहुंचे. जहां उन्होंने मुलाकात कर उन्हें कोर्ट और बाहर की गतिविधियों की जानकारी दी.
नेमा ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का रिश्तेदार बताया है. उन्होंने कहा कि जेल में आकाश विजयवर्गीय से उनकी सामान्य मुलाकात थी. वे बीजेपी के विधायक हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह जेल में उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जानें.
उन्होंने कहा कि आकाश से बातचीत कर न्यायालय और बाहर चल रही गतिविधियों की जानकारी भी दी. वहीं, आकाश से ये भी पूछा गया है कि जेल में उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ तो नहीं है. उन्होंने ये भी कहा शाम को आने वाले फैसले में वे जेल से बाहर आ जाएंगे. साथ ही महापौर द्वारा निगम अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर नेमा ने कहा कि मालिनी गौड़ जो जिम्मेदारियां निभा रही हैं. जरूरत पड़ने पर वे पार्टी के साथ खड़ी रहती हैं.
इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर मकान तोड़ने पहुंचे निगम अधिकारियों को बल्ले से पीटा था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. गुरूवार को सेशन कोर्ट ने आकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया था और अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए मामले को भोपाल की विशेष अदालत में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं शनिवार को कोर्ट आकाश की जमानत पर फैसाल सुनाएगी.