इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद है, ऐसे में एक मामला सामने आया इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र से जहां, एक किराना व्यापारी के साथ पांच से छह बदमाशों ने जमकर मारपीट की. फिलहाल पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बता दें, कनाड़िया थाना क्षेत्र के किराना व्यापारी के साथ पांच से छह बदमाशों ने जमकर मारपीट की. वहीं घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बैहरामी से बदमाशों के द्वारा किराना व्यापारी की डंडों से पिटाई की जा रही है. इस दौरान परिवार बचाने का प्रयास भी करता है, तो बदमाश परिवार की महिलाओं पर भी डंडों से हमला कर देते हैं. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
बच्चों की बीच विवाद के चलते मारपीट
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी, लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि बच्चों के विवाद के चलते बदमाशों ने किराना व्यापारी की पिटाई की है. गौरतलब है कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बदमाशों के द्वारा इस तरह से बेखौफ मारपीट की जा रही है. फिलहाल बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.