ETV Bharat / state

Dream Card: अब हर शॉपिंग पर मिलेगा डिस्काउंट और कैशबैक, इंदौरी बस Pepper Card यूज करके उठा सकेंगे लुफ्त

Indore News: अब इंदौर में हर शॉपिंग पर डिस्काउंट और कैशबैक के लिए रिवॉर्ड मिलेगा. जी हां ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी पेपर ग्रुप ने इंदौरियों के लिए पेपर मनी कार्ड लांच किया है, जिससे ये हर शॉपिंग पर रिवॉर्ड मिलेगा.

pepper money card in indore
अब हर शॉपिंग पर मिलेगा डिस्काउंट और कैशबैक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:19 PM IST

अब हर शॉपिंग पर मिलेगा डिस्काउंट और कैशबैक

इंदौर। देश में खरीदी बिक्री के बढ़ते शॉपिंग मॉल कल्चर के बीच अब कई ब्रांडेड कंपनियां अपने ग्राहकों द्वारा लगातार मांगे जाने वाले डिस्काउंट और कैशबैक को लेकर परेशान हैं, जो ना तो हर बार अपने ऑफर ग्राहकों को बता पाती हैं, ना ही ग्राहक समय समय पर ऑफर को लेकर अपडेट रह पाते हैं. इंदौर में ग्राहकों की इसी परेशानी के मद्देनजर अब ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी पेपर ग्रुप ने इंदौरियों के लिए एक ऐसा ड्रीम कार्ड लांच किया है, जिसके जरिए अब हर पसंदीदा ब्रांड के अलावा हर खरीदी पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल सकेगा.

50 ब्रांड कार्ड से जुड़े, निशुल्क है सेवा: दरअसल पेपर मनी नामक कार्ड के जरिए ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और कैशबैक मुहैया कराने के लिए आर्थिक राजधानी इंदौर में शुरू किए गए अपनी तरह के पहले प्रीपेड सिटी कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को फैशन, रेस्टोरेंट, यात्रा, कंज्यूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ और व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े सेक्टर में ट्रांजैक्शन करते ही तत्काल कैशबैक और रिवॉर्ड मिलेगा. इसके लिए फिलहाल पेपर मनी कार्ड से अल्बा विस्ट्रो कैफे, टेरेजा मिस्टर शेफ, ट्रेजर द वैलनेस स्पा एंड फैमिली सैलून स्प्लिट बीन के अलावा इंदौर के 50 से अधिक प्रसिद्ध ब्रांड कार्ड की रिवॉर्ड और कैशबैक सेवा से जुड़े हैं. गौरतलब है इंदौर में हर साल बड़ी संख्या में तरह-तरह के एटीएम और क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजैक्शन की दर लगातार बड़ी है, ऐसी स्थिति में अब रिवॉर्ड कार्ड के जरिए ऐसे तमाम उपभोक्ताओं को डिस्काउंट और कैशबैक मुहैया कराने के लिए यह सेवा शुरू की गई है, जो फिलहाल निशुल्क है.

Also Read:

आगामी महीनों में 10 लाख इंदौरी उठाएंगे कार्ड का लुफ्त: इस कार्ड को लेकर कंपनी के सीईओ अभिषेक कोठारी बताते हैं कि "इंदौर में स्ट्रीट फूड और कॉटन क्लॉथ इंडस्ट्री समेत लोकप्रिय ब्रांड पर ग्राहकों को इस कार्ड से खरीदी से उनके दैनिक खर्चों पर पुरस्कृत करने के लिए यह इंदौरी कार्ड लांच किया गया है, जो आगामी लगभग 12 से 15 महीने में 10 लाख इंदौरी लोगों के पास में होगा. इस कार्ड को लॉन्च करने वाले पेपर मनी इंडिया, ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी पेपर ग्रुप की सहायक कंपनी है जिसने कार्ड सर्विस लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कमीशन ऑफ इंडिया और फाइन लैब के साथ साझेदारी की है."

अब हर शॉपिंग पर मिलेगा डिस्काउंट और कैशबैक

इंदौर। देश में खरीदी बिक्री के बढ़ते शॉपिंग मॉल कल्चर के बीच अब कई ब्रांडेड कंपनियां अपने ग्राहकों द्वारा लगातार मांगे जाने वाले डिस्काउंट और कैशबैक को लेकर परेशान हैं, जो ना तो हर बार अपने ऑफर ग्राहकों को बता पाती हैं, ना ही ग्राहक समय समय पर ऑफर को लेकर अपडेट रह पाते हैं. इंदौर में ग्राहकों की इसी परेशानी के मद्देनजर अब ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी पेपर ग्रुप ने इंदौरियों के लिए एक ऐसा ड्रीम कार्ड लांच किया है, जिसके जरिए अब हर पसंदीदा ब्रांड के अलावा हर खरीदी पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल सकेगा.

50 ब्रांड कार्ड से जुड़े, निशुल्क है सेवा: दरअसल पेपर मनी नामक कार्ड के जरिए ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और कैशबैक मुहैया कराने के लिए आर्थिक राजधानी इंदौर में शुरू किए गए अपनी तरह के पहले प्रीपेड सिटी कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को फैशन, रेस्टोरेंट, यात्रा, कंज्यूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ और व्यक्तिगत देखभाल से जुड़े सेक्टर में ट्रांजैक्शन करते ही तत्काल कैशबैक और रिवॉर्ड मिलेगा. इसके लिए फिलहाल पेपर मनी कार्ड से अल्बा विस्ट्रो कैफे, टेरेजा मिस्टर शेफ, ट्रेजर द वैलनेस स्पा एंड फैमिली सैलून स्प्लिट बीन के अलावा इंदौर के 50 से अधिक प्रसिद्ध ब्रांड कार्ड की रिवॉर्ड और कैशबैक सेवा से जुड़े हैं. गौरतलब है इंदौर में हर साल बड़ी संख्या में तरह-तरह के एटीएम और क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजैक्शन की दर लगातार बड़ी है, ऐसी स्थिति में अब रिवॉर्ड कार्ड के जरिए ऐसे तमाम उपभोक्ताओं को डिस्काउंट और कैशबैक मुहैया कराने के लिए यह सेवा शुरू की गई है, जो फिलहाल निशुल्क है.

Also Read:

आगामी महीनों में 10 लाख इंदौरी उठाएंगे कार्ड का लुफ्त: इस कार्ड को लेकर कंपनी के सीईओ अभिषेक कोठारी बताते हैं कि "इंदौर में स्ट्रीट फूड और कॉटन क्लॉथ इंडस्ट्री समेत लोकप्रिय ब्रांड पर ग्राहकों को इस कार्ड से खरीदी से उनके दैनिक खर्चों पर पुरस्कृत करने के लिए यह इंदौरी कार्ड लांच किया गया है, जो आगामी लगभग 12 से 15 महीने में 10 लाख इंदौरी लोगों के पास में होगा. इस कार्ड को लॉन्च करने वाले पेपर मनी इंडिया, ग्लोबल कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी पेपर ग्रुप की सहायक कंपनी है जिसने कार्ड सर्विस लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कमीशन ऑफ इंडिया और फाइन लैब के साथ साझेदारी की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.