इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होने के बाद अब इंदौर पुलिस जी-20 देशों की बैठक को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. बता दे आने वाले दिनों में इंदौर में जी-20 की बैठक इसी स्मार्टसिटी में होने वाली है. इसको लेकर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा कर रही है.साथ ही वीआइपीओ के आने को लेकर किस तरह से प्लान करना है उसकी तैयारियों में जुट चुकी है.
इंदौर के बड़े होटल में होगी बैठकः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद अब इंदौर में फरवरी महीने में जी-20 देशों की बैठक होनी है. अतः उस बैठक में शामिल होने के लिए विश्व के अलग-अलग 20 देशों के प्रतिनिधि आएंगे. यह बैठक इंदौर में फरवरी महीने में प्रस्तावित हुई है. अतः उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने अभी से ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह महत्वपूर्ण बैठक इंदौर के ही एक बड़े होटल में होनी है.
G-20 Summit 2023: भारत ने पकड़ी डिजिटल की राह, थिंक-20 में बोले विशेषज्ञ
तिरुवंतपुरम व केरल के अधिकारियों के संपर्क में है इंदौर पुलिसः इस बैठक के लिए होटल में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जानी है, उसको लेकर इंदौर पुलिस का एक दल तिरुवंतपुरम,और केरल गया है. मालूम हो कि यहां पर अभी जी-20 देशों की बैठक हो रही है. इंदौर का पुलिस दल वहां का निरीक्षण करने के लिए गया हुआ है. बैठक को लेकर किस तरह से पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और किस तरह का पूरा कार्यक्रम रहता है. इसको देखकर इंदौर पुलिस उसी प्रकार अपने यहां भी सुरक्षा की तैयारियां करेगी. इंदौर पुलिस वहां अधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में बनी हुई है. इंदौर में यह बैठक दो दिनों तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही अलग-अलग तरह की तैयारियों को इंदौर पुलिस अभी से ही अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.