इंदौर। लगातार बढ़ रहे ठगी के मामलोंं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. ताजा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक ठग ने महिलाओं को इंडक्शन कूकर के नाम पर ठग लिया. महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिलाओं का आरोप
महिलाओं का आरोप है कि बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस के नाम से एक कंपनी खोली. उसने महिलाओं का एक ग्रुप बनाया. उन्हें इंडक्शन कूकर दिया. आरोपी ने कहा कि इसकी असली कीमत पांच हजार है. मैं आपको इसे एक हजार में दे रहा हूं. अगर आप इसे खरदीते हैं तो यह कूकर आपके घर में पहुंचा दिया जाएगा. कई महिलाओं ने उसके कहने पर हजार-हजार रुपये दे दिए. लंबे समय तक कूकर उनके घर नहीं पहुंचा. तब महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
फेसबुक फ्रॉड: फर्जी आईडी बनाकर जवान के साथ ठगी
पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाशों ने इंदौर के साथ कई अलग-अलग क्षेत्रों में तकरीबन एक करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस इस मामले में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही कई जगहों पर छापे मार रही है. पुलिस का मानना है कि आरोपी इंदौर में ठगी करने के बाद किसी अन्य शहर में ठगी की योजना बना रहा होगा.