इंदौर। ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों पर राज्य साइबर सेल लगातार जांच कर रही है. पिछले दिनों राज्य साइबर सेल को एक शिकायत मिली थी कि अकाउंट से अचानक से पैसे कट गए, शिकायत के बाद राज्य साइबर सेल ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए फरियादी के रुपए वापस दिलाने में सफलता पाई है.
शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा कि बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर राशि बैंक खाते से कटने के मैसेज लगातार मिल रहे थे और उसी समय शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक फोन आया कि वह आपके बैंक के हेड ऑफिस से बात कर रहा है. आपका अकाउंट हैक होने की वजह से यह राशि आपके खाते से कट गई और यदि आपको राशि वापस चाहिए तो हमारे द्वारा बताई जा रही प्रोसेस को फॉलो करना होगा और शिकायतकर्ता के मोबाइल पर आने वाली ओटीपी पूछने लगा, पीड़ित नेे ओटीपी बता दी और चंद सेकेंड में पैसे गायब हो गए.
धोखाधड़ी से सावधान! 24 घंटे में फ्रॉड के पांच मामले आए सामने
हालांकि बाद में उसे लगा कि उसके साथ कुछ फ्रॉड हो रहा है तो वह तुरंत साइबर सेल ऑफिस पहुंचा और पूरे मामले में शिकायत दर्ज करवाई, इसके बाद राज्य साइबर सेल के अधिकारियों ने जांच कर बैंक स्टेटमेंट भी खंगाला, उसके आधार पर यह जानकारी मिली कि आरोपियों ने तकरीबन 2 लाख 64 हजार रुपए बैंक अकाउंट से निकाल लिए थे. जिसके बाद राज्य साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर से बात कर अकाउंट से निकाली गई राशि को होल्ड कराया और 2 लाख 64 हजार में से 2 लाख 10 हजार रुपए की राशि सुरक्षित पीड़ित के खाते में जमा करा दी.
समय- समय पर जारी की जाती है एडवाइजरी
राज्य साइबर सेल के द्वारा ऑनलाइन ठगी की वारदातों को देखते हुए समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी की जाती है लेकिन उसके बाद भी अपराधी अलग-अलग तरह से लोगों को अपने झांसे में ले लेते है. लोगों को साइबर सेल की एडवायजरी को संजीदगी से लेते हुए अनुसरण करना चाहिए.