ETV Bharat / state

ड्रग्स वाली 'आंटी' ने पूछताछ में किए कई खुलासे, कोर्ट ने गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस रिमांड पर भेजा

इंदौर पुलिस ने ड्रग्स का धंधा करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया थी. जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इनमें चार आरोपियों को 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. ये सभी आरोपी शहर में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे. इनकी सरगना ड्रग्स वाली आंटी भी पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं.

Accused
आरोपी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:37 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:30 AM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जो जिम, पूल क्लब, कैफे और पब में ड्रग्स सप्लाई काम करते थे. इसमें 2 युवतियां भी शामिल थीं.शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इनमें चार आरोपियों को कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. तीन आरोपी जेल हैं.

आरोपियों के नाम

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहन उर्फ जोजो, धीरज, कपिल पाटनी, विक्की परिआणी, याशमीन, आफरीन और सद्दाम के रूप में हुई है. पुलिस ने जोजो के बारे में कई जानकारियां जुटाई हैं. आरोपी बड़वानी का रहने वाला है. पहले वो हथियार सप्लाई करता था. इसी दौरान उसकी पहचान ड्रग तस्करों से हुई. फिर उसने ये धंधा करना शुरू कर दिया.

ड्रग्स पैडलर को एक्टिंग का शौक

ड्रग्स का धंधा करने के साथ जोजो खुद भी नशे का आदी हो गया. ये भी सामने आया है कि उसे एक्टिंग का भी शौक है. उसे एक वेब सीरीज में भी काम मिल गया था. इसके लिए वह खुद को फिट करने करने में लगा हुआ था. जोजो वही शख्स है जो ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ धीरज के जरिए खरीद कर दूसरों तक पहुंचाता था.

आंटी के कई रसूखदारों से संपर्क

ड्रग्स वाली आंटी से पूछताछ में सामने आया है कि उसके संपर्क कई रसूखदार लोगों से हैं. इनमें कई पूर्व आईएस अधिकारियों समेत शहर के उद्योगपतियों व बिल्डर्स शामिल हैं.

कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा

पढ़ें: 200 युवतियों के साथ 'उड़ती आंटी', ड्रग्स के जाल में फंसता युवा

दो मोबाइल नम्बर की डिटेल खंखाल रही पुलिस

पुलिस को आंटी के दो मोबाइल नंबर (7489189899, 8720003294) मिले हैं. इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. दोनों नंबर फिलहाल बंद हैं. कॉल डिटेल सामने आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर आंटी के संपर्क में और कौन-कौन था.

गिरोह में युवक-युवतियां भी शामिल

अभी तक की हुई कार्रवाई में अगर आंटी के गिरोह की बात की जाए तो इसमें करीब 50 पैडलर और 200 से अधिक ड्रग्स खरीदने वाले युवक और युवतियां शामिल थे. ड्रग्स वाली आंटी फिलहाल 18 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है. लगातार पूछताछ की जा रही है. आगे और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

और भी कई खुलासे हुए

आंटी से पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वो एमआईजी, खजराना व चंदन नगर इलाकों में युवकों के जरिए ड्रग्स का धंधा करती थी. अदनाम ,रईस, शकील और सादिक के अलावा कुछ और तस्करों के नाम आंटी ने पुलिस को दिए हैं. इसमें से कुछ आरोपी बड़े ड्रग सप्लायर हैं. पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए. संजीदगी से आरोपियों की तलाश की जा रही है. दूसरे राज्यों में इन्हें खोजा जा रहा है.

पढ़ें: 'उड़ती आंटी' के खुले कई राज, ड्रग्स के साथ देह व्यापार!

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी शक के घेरे में

आंटी जिस स्कीम नंबर 78 बंगले में रहती थी, उससे कुछ ही दूरी पर नारकोटिक्स विभाग का दफ्तर भी है. इस इलाके में ड्रग्स का धड़ल्ले से व्यापार होता रहा और डिपार्टमेंट को भनक नहीं लगी. इस पर अब सवाल उठ रहे हैं. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी भी शक के घेरे में हैं.

बंगले के सभी रूम साउंड प्रूफ्र

आंटी जिस आलीशान बंगले रहती थी, उसका हर रूम साउंड प्रूफ है.ताकि देर रात तक चलने वाली पार्टियों का शोर बाहर सुनाई ना दे. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी आंटी ने कई लोगों को शराब और ड्रग्स सप्लाई किया था. इसी दौरान तीन रशियन लड़कियों को भी यहां रखा गया था.

'Aunty' with drugs
ड्रग्स वाली 'आंटी'

माफिया जीतू सोनी से भी संपर्क

आंटी के हाईप्रोफाइल लोगों से सीधे संपर्क हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आंटी की पहुंच माफिया जीतू सोनी तक थी. जीतू सोनी के होटल व बार में उसकी सीधी एंट्री थी.जीतू सोनी ने एक कार भी आंटी को दे रखी थी. जीतू सोनी पर कई मामले दर्ज हैं. वो अभी जेल में है.

पकड़े गए आरोपियों को ड्रग्स की है लत

विजय नगर पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, वो सभी ड्रग्स के आदी हैं. ड्रग्स नहीं मिलने उनकी हालत खराब हो जाती है. अजीब हरकतें करने लगते हैं. इन सभी को बस में करना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. अब इन आरोपियों को रिहेब सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है.

पूछताछ के लिए फिर रिमांड मांग सकती है पुलिस

विजयनगर पुलिस आंटी से 18 दिसंबर तक पूछताछ करेगी. इस पूरे रैकेट में जो मुख्य चार आरोपी हैं, उनसे पुलिस 16 दिसंबर तक पूछताछ करेगी. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस फिर रिमांड की मांग कर सकती है.

पुलिस पर भी उठ रहे सवाल

अभी तक की पूछताछ में आंटी ने शहर के कई रसूखदारों के नाम बताए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी से सामने आया है कि इसमें कई पूर्व आईएस अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. पूरा नारकोटिस्क डिपार्टमेंट शक के घेरे में है. पुलिस, मीडिया में इन नामों का खुलासा करने से बच रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस ड्रग्स पैडलरों के साथ उन रसूखदारों पर भी कार्रवाई करेगी जो आंटी के संपर्क थे या फिर ये कार्रवाई सिर्फ ड्रग्स के तस्करों तक ही सीमित रह जाएगी.

इंदौर। इंदौर पुलिस ने ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जो जिम, पूल क्लब, कैफे और पब में ड्रग्स सप्लाई काम करते थे. इसमें 2 युवतियां भी शामिल थीं.शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इनमें चार आरोपियों को कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. तीन आरोपी जेल हैं.

आरोपियों के नाम

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहन उर्फ जोजो, धीरज, कपिल पाटनी, विक्की परिआणी, याशमीन, आफरीन और सद्दाम के रूप में हुई है. पुलिस ने जोजो के बारे में कई जानकारियां जुटाई हैं. आरोपी बड़वानी का रहने वाला है. पहले वो हथियार सप्लाई करता था. इसी दौरान उसकी पहचान ड्रग तस्करों से हुई. फिर उसने ये धंधा करना शुरू कर दिया.

ड्रग्स पैडलर को एक्टिंग का शौक

ड्रग्स का धंधा करने के साथ जोजो खुद भी नशे का आदी हो गया. ये भी सामने आया है कि उसे एक्टिंग का भी शौक है. उसे एक वेब सीरीज में भी काम मिल गया था. इसके लिए वह खुद को फिट करने करने में लगा हुआ था. जोजो वही शख्स है जो ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ धीरज के जरिए खरीद कर दूसरों तक पहुंचाता था.

आंटी के कई रसूखदारों से संपर्क

ड्रग्स वाली आंटी से पूछताछ में सामने आया है कि उसके संपर्क कई रसूखदार लोगों से हैं. इनमें कई पूर्व आईएस अधिकारियों समेत शहर के उद्योगपतियों व बिल्डर्स शामिल हैं.

कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा

पढ़ें: 200 युवतियों के साथ 'उड़ती आंटी', ड्रग्स के जाल में फंसता युवा

दो मोबाइल नम्बर की डिटेल खंखाल रही पुलिस

पुलिस को आंटी के दो मोबाइल नंबर (7489189899, 8720003294) मिले हैं. इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. दोनों नंबर फिलहाल बंद हैं. कॉल डिटेल सामने आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर आंटी के संपर्क में और कौन-कौन था.

गिरोह में युवक-युवतियां भी शामिल

अभी तक की हुई कार्रवाई में अगर आंटी के गिरोह की बात की जाए तो इसमें करीब 50 पैडलर और 200 से अधिक ड्रग्स खरीदने वाले युवक और युवतियां शामिल थे. ड्रग्स वाली आंटी फिलहाल 18 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है. लगातार पूछताछ की जा रही है. आगे और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

और भी कई खुलासे हुए

आंटी से पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वो एमआईजी, खजराना व चंदन नगर इलाकों में युवकों के जरिए ड्रग्स का धंधा करती थी. अदनाम ,रईस, शकील और सादिक के अलावा कुछ और तस्करों के नाम आंटी ने पुलिस को दिए हैं. इसमें से कुछ आरोपी बड़े ड्रग सप्लायर हैं. पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए. संजीदगी से आरोपियों की तलाश की जा रही है. दूसरे राज्यों में इन्हें खोजा जा रहा है.

पढ़ें: 'उड़ती आंटी' के खुले कई राज, ड्रग्स के साथ देह व्यापार!

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी शक के घेरे में

आंटी जिस स्कीम नंबर 78 बंगले में रहती थी, उससे कुछ ही दूरी पर नारकोटिक्स विभाग का दफ्तर भी है. इस इलाके में ड्रग्स का धड़ल्ले से व्यापार होता रहा और डिपार्टमेंट को भनक नहीं लगी. इस पर अब सवाल उठ रहे हैं. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी भी शक के घेरे में हैं.

बंगले के सभी रूम साउंड प्रूफ्र

आंटी जिस आलीशान बंगले रहती थी, उसका हर रूम साउंड प्रूफ है.ताकि देर रात तक चलने वाली पार्टियों का शोर बाहर सुनाई ना दे. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी आंटी ने कई लोगों को शराब और ड्रग्स सप्लाई किया था. इसी दौरान तीन रशियन लड़कियों को भी यहां रखा गया था.

'Aunty' with drugs
ड्रग्स वाली 'आंटी'

माफिया जीतू सोनी से भी संपर्क

आंटी के हाईप्रोफाइल लोगों से सीधे संपर्क हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आंटी की पहुंच माफिया जीतू सोनी तक थी. जीतू सोनी के होटल व बार में उसकी सीधी एंट्री थी.जीतू सोनी ने एक कार भी आंटी को दे रखी थी. जीतू सोनी पर कई मामले दर्ज हैं. वो अभी जेल में है.

पकड़े गए आरोपियों को ड्रग्स की है लत

विजय नगर पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, वो सभी ड्रग्स के आदी हैं. ड्रग्स नहीं मिलने उनकी हालत खराब हो जाती है. अजीब हरकतें करने लगते हैं. इन सभी को बस में करना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. अब इन आरोपियों को रिहेब सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है.

पूछताछ के लिए फिर रिमांड मांग सकती है पुलिस

विजयनगर पुलिस आंटी से 18 दिसंबर तक पूछताछ करेगी. इस पूरे रैकेट में जो मुख्य चार आरोपी हैं, उनसे पुलिस 16 दिसंबर तक पूछताछ करेगी. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस फिर रिमांड की मांग कर सकती है.

पुलिस पर भी उठ रहे सवाल

अभी तक की पूछताछ में आंटी ने शहर के कई रसूखदारों के नाम बताए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी से सामने आया है कि इसमें कई पूर्व आईएस अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. पूरा नारकोटिस्क डिपार्टमेंट शक के घेरे में है. पुलिस, मीडिया में इन नामों का खुलासा करने से बच रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस ड्रग्स पैडलरों के साथ उन रसूखदारों पर भी कार्रवाई करेगी जो आंटी के संपर्क थे या फिर ये कार्रवाई सिर्फ ड्रग्स के तस्करों तक ही सीमित रह जाएगी.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.