इंदौर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की डिनर डिप्लोमेसी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने सिंधिया को खुलकर बोलने की सलाह दी है, उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बनाने में सिंधिया जी की बड़ी भूमिका है, वह एक योग्य और जमीनी नेता हैं. इसलिए उन्हें घुटन में रहने की जगह अपनी बात खुलकर कहना चाहिए.
असलम शेर खान ने कहा सिंधिया जी युवा और जमीनी नेता हैं, इसलिए राज्यसभा में फिलहाल उनका जाना उचित नहीं है क्योंकि वर्तमान दौर में राज्यसभा में फिलहाल अभी जाति वर्ग और मार्गदर्शक मंडल के लोग जा रहे हैं. सिंधिया जी की मध्य प्रदेश में खासी पकड़ है और उनके पीछे बड़ी फौज है लिहाजा उन्हें घुटकर रहने की जगह जमीनी नेतृत्व स्वीकार करते हुए जो भी बोलना है वह खुलकर बोलना चाहिए.
असलम शेर खान ने मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ को सत्ता के लिए उन्होंने 10 में से 8 अंक दिए, लेकिन संगठन के मामले में जीरो नंबर दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि पार्टी मौका दे तो वह भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं.