इंदौर। हीरानगर पुलिस ने पूर्व पार्षद के भाई को चंदन चोरी के मामले में हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के बाद पूर्व पार्षद अपने कार्यकर्ताओं के साथ हीरानगर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर में चंदन चोर गिरोह काम कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ में पूर्व पार्षद मुबारिक मंसूरी के भाई अमजद मंसूरी के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदननगर क्षेत्र में रहने वाले अमजद मंसूरी को उसके घर पर ही दबिश देकर हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
आरोपी के खिलाफ पहले भी चंदन चोरी से संबंधित कई मामले इंदौर के विभिन्न थानों में दर्ज हो चुके हैं. जब इस पूरे मामले में ईटीवी भारत की टीम जानकारी लेने के लिए थाने पहुंची तो वहां अलग ही नजारा था. पूर्व पार्षद बेखौफ होकर आरोपी से बात कर रहे थे, जबकि आमतौर पर थाने के अंदर आरोपियों से बात करने की इजाजत किसी को नहीं रहती है, लेकिन पूर्व पार्षद से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस पूरे ही मामले में चुप्पी साधे हुए है.