इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही दूषित खाना खाने से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं, ताजा मामला इंदौर के एक हॉस्टल से सामने आया है, यहां रहने वाली तकरीबन 22 लड़कियां दूषित खाना खाने की वजह से बीमार हो गईं हैं. बीमारों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 9 छात्राओं को तत्काल इलाज देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया, तो वहीं 13 छात्राओं का अभी भी उपचार अस्पताल में जारी है.
दूषित खाना खाने से बीमार 22 छात्राएं: इंदौर के राउ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी का ये मामला है, यहां के छात्रावास में रहने वाली तकरीबन 22 छात्रा दूषित खाना खाने के बाद बीमार पड़ गई. जैसे ही इस बात की जानकारी हॉस्टल प्रबंधक को मिली तो उन्होंने तत्काल लड़कियों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 9 छात्राओं को तो डॉक्टर ने तुरंत इलाज देकर डिस्चार्ज कर दिया, वहीं अभी भी 13 छात्राएं इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस मामले में छात्राओं ने डॉस्टल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सुबह का नाश्ता रात के खाना परोसा गया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई. खाना खाते ही थोड़ी देर बाद अचानक उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गए थे, इसके बाद उन्होंने हॉस्टल प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. वहीं हॉस्टल प्रबंधक का कहना है कि "छात्राओं ने बाहर का दूषित खाना खाया होगा, जिसके कारण वह बीमार हुईं हैं."
रविवार को भी एक घटना आई थी सामने: इस मामले में अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं की गई है. वहीं इस तरह के अब लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जहां दूषित खाना खाने की वजह से कई लोग बीमार हुए हैं. रविवार को एक ही परिवार के 7 लोग जहरीली दाल खाने की वजह से बीमार पड़ गए थे, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में कराया जा रहा था.