इंदौर। भले ही लव जिहाद पर कानून बन गया हो लेकिन महिला संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक लव जिहाद का मामला इंदौर से सामने आया है. जहां नाबालिग से नाम बदलकर मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती की और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला ?
मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर नाबालिग युवती से पहले दोस्ती की और फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं युवक शादी करने की बात भी कर रहा था और काफी दिनों तक वह दोनों रिलेशन में भी रहे था. इस दौरान उसने कई बार शारीरिक शोषण किया. लेकिन इसी दौरान जब युवती को युवक के बारे में जानकारी लगी कि उसका नाम फरहान है. जबकि वह राहुल नाम से मुलाकात करता था और जब भी उससे पूछो तो वह राहुल नाम ही बताता था. इसी दौरान बातचीत में व अन्य लोगों से जानकारी निकाली गई तो उसका नाम और धर्म दूसरा निकला. जिसके बाद पीड़िता ने उससे बात की, तो वह इस बात को लेकर विवाद करने लगा. इसी बात को लेकर उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने पूरे मामले में रावजी बाजार थाने में शिकायत कर दी.
इंदौर में पहला लव जिहाद का मामला आया सामने
बता दें कि इंदौर में पहला लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां एक 17 साल की युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने लव जिहाद की धारा 3 / 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पूरे ही मामले में 21 वर्षीय फरहान नामक युवक को पुलिस ढूंढ रही है. जो राहुल नाम रखकर युवती से मुलाकात करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में भी करने में जुटी हुई है.