ETV Bharat / state

Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:10 PM IST

इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर बेस्ट प्राइस के सामने चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. इस आग में ट्रक में रखा सामान जलकर राख हो गया.

Indore News
चलते ट्रक में लगी आग

इंदौर। जनपद के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर बेस्ट प्राइस के सामने एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. जैसे ही चलते ट्रक में आग लगी, ड्राइवर ने ट्रक को बीच रोड पर रोककर कूदकर जान बचाई और दमकल विभाग को इस मामले की सूचना दी. आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में ट्रक और रखा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल अचानक से आगजनी की घटना लगने के कारण ट्रक ड्राइवर ने बीच रोड पर ही छोड़ दिया गया. जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई और कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया.

MP Accident News: रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी बस, 2 की मौत, भोपाल में कचरा वाहन ने बच्ची को रौंदा

पुलिस व दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पायाः ट्रक में आग लगने की जानकारी जैसे ही कनाड़िया पुलिस और दमकल विभाग को लगी, वैसे ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया गया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आपको बता दें कि ट्रक में भारी संख्या में टायर भरे हुए थे और भोपाल की ओर से इंदौर की ओर आ रहा था. पुलिस ने ट्रक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है. बाईपास पर बीच सड़क में ट्रक जलने मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया है. इस घटना के समय रोड में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगे जाम को खुलवाया गया है.

रायसेन में शराबी कार चालक ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर; विदिशा में बस पलटने से 15 से ज्यादा घायल

थाना कनाड़िया के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि बाईपास के पास टायर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में ट्रक और ट्रक में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि जलते हुए ट्रक के कारण बाईपास पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया.

इंदौर। जनपद के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर बेस्ट प्राइस के सामने एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. जैसे ही चलते ट्रक में आग लगी, ड्राइवर ने ट्रक को बीच रोड पर रोककर कूदकर जान बचाई और दमकल विभाग को इस मामले की सूचना दी. आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में ट्रक और रखा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल अचानक से आगजनी की घटना लगने के कारण ट्रक ड्राइवर ने बीच रोड पर ही छोड़ दिया गया. जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई और कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया.

MP Accident News: रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी बस, 2 की मौत, भोपाल में कचरा वाहन ने बच्ची को रौंदा

पुलिस व दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पायाः ट्रक में आग लगने की जानकारी जैसे ही कनाड़िया पुलिस और दमकल विभाग को लगी, वैसे ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया गया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आपको बता दें कि ट्रक में भारी संख्या में टायर भरे हुए थे और भोपाल की ओर से इंदौर की ओर आ रहा था. पुलिस ने ट्रक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है. बाईपास पर बीच सड़क में ट्रक जलने मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया है. इस घटना के समय रोड में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगे जाम को खुलवाया गया है.

रायसेन में शराबी कार चालक ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर; विदिशा में बस पलटने से 15 से ज्यादा घायल

थाना कनाड़िया के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि बाईपास के पास टायर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में ट्रक और ट्रक में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि जलते हुए ट्रक के कारण बाईपास पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.