इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बता दें कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में दो बदमाशों में वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बदमाश ने दूसरे बदमाश पर चाकू से हमला करने के साथ ही हवाई फायर भी कर दिया . मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है.
वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद
एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाशों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया .वर्चस्व के झगड़े में दोनों बदमाशों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें एक युवक घायल हो गया है और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एरोड्रम सीएसपी जयंत राठौर के अनुसार गौरव पुरी की शिकायत पर आरोपी नानू चौहान , आशु चौहान और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमले और हवाई फायर का केस दर्ज किया गया है. इस हमले में गौरव का साथी सुमित भी घायल हुआ है.
क्या थी विवाद की वजह
फरियादी ने बताया कि वह लक्ष्मीबाई अनाज मंडी के पास अपने साथी के साथ खड़ा था .उसी दौरान आरोपी कार से आए, उन्होंने फरियादी को कहा कि तुम हर काम में आड़े आ रहे हो. इसके बाद सुमित पर चाकू से हमला कर दिया . एक बदमाश ने पिस्तौल निकाली और हवा में तीन फायर कर दिये. हमले से घबराए युवक वहां से भाग निकले, वहीं दूसरे पक्ष से आशु चौहान की शिकायत पर पुलिस ने सुमित गुप्ता और उसके एक साथी के खिलाफ अवैध वसूली और मारपीट सहित चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है.आशु ने आरोप लगाया कि सुमित और उसके साथियों ने शराब के लिए पैसे मांगे और न देने पर विवाद किया .
लक्ष्मीबाई मंडी में इसके पहले वर्चस्व को लेकर हो चुके हैं विवाद
इंदौर में इसके पहले भी लक्ष्मीबाई मंडी में वर्चस्व को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं. दोनों ही गैंग के सदस्य व्यापारियों से वसूली करते हैं. इसके पहले भी पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.