इंदौर। शहर में रविवार को पुलिस के द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर पिता-पुत्र कार के माध्यम से कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक विक्षिप्त ने उनकी कार पर पत्थर मार दिया, तो पिता-पुत्र ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने कार नंबर के आधार पर पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है.
रेस्टोरेंट में सरेआम युवक-युवती की पिटाई, CCTV में कैद वीडियो
- विक्षिप्त को जमकर पीटा
शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के साथ कार चालक ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला बर्ताव किया है. जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की बात करते हुए गाड़ी नंबर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाप-बेटे की तलाश शुरू कर दी है और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से विक्षिप्त के साथ पिता-पुत्र के द्वारा मारपीट की जा रही है और अपशब्द भी कहे जा रहे हैं. तकरीबन 2 से 4 मिनट तक पिता-पुत्र ने विक्षिप्त की जमकर पिटाई की और इसके बाद वहां से रवाना हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.