ETV Bharat / state

थाने के पास चल रही थी फर्जी दस्तावेज बनाने की दुकान, फिर ऐसे खुली पोल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

थाने से कुछ मीटर की दूरी पर एक फोटो कॉपी की दुकान पर धडल्ले से फर्जी दस्तावेज बनाए जाने का काम चल रहा था. जब मामले की जानकारी एसडीएम को लगी तो उन्होंने अपनी टीम को मौके पर भेजा, जहां आरोपियों के पास से कंप्यूटर, लेपटॉप सहित बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले हैं.

इंदौर
इंदौर
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:51 AM IST

इंदौर। सरकारी कामकाज के नकली दस्तावेज (fake documents) बनाने के मामले में पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है, जहां फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड समेत विभिन्न सरकारी दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है. द्वारकापुरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कंप्यूटर (Computer), लेपटॉप (laptop) सहित बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले हैं. फर्जीवाड़ा द्वारकापुरी थाने के सामने ही फोटो कॉपी की दुकान पर चल रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


थाने से कुछ मीटर की दूरी पर ही मौजूद थी दुकान
पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ आरोपी थाने से चंद कदमों की दूरी पर जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड़, समेत कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फर्जी तरीके से बना रहे थे. यहां ये खेल कई महीनों से चल रहा था.द्वारकापुुरी थाना पुलिस के मुताबिक राऊ एसडीएम को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाने के सामने स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान पर कुछ लोग फर्जी दस्तावेज बना रहे हैं. सूचना पर एसडीएम ने तहसीलदार और थाने की पुलिस को मौके पर भेजा और आरोपी ब्रह्मानंद उर्फ प्रदीप शर्मा निवासी ऋषि विहार कॉलोनी और नरेश निवासी ऋषि विहार कॉलोनी को पकड़ लिया. दूकान से लेपटॉप, स्केनर प्रिंटर, फर्जी आईडी कार्ड और बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किये है.

कई दस्तावेज बरामद
सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व आरोपियों द्वारा तैयार किया एक वोटर आईडी कार्ड कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा था. इसके बाद अफसर सकते में आए और एसडीएम ने पहले उस जगह की रैकी की, जहां फर्जी दस्तावेज तैयार हो रहे हैं. एसडीएम ने आधार और वोटर आईडी कार्ड बनाने की बात भी कर ली. आरोपियों ने रुपए लेकर आईडी बनाने की हांमी भरी और बुधवार को छापा मारकर टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया. अफसरों को मौके से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र समेच कईं दस्तावेज मिले हैं.

Terror Tax नहीं दिया तो व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कार्पियो के टायर पंचर हुए तो रिम पर ही भगाकर थाने ले गया गाड़ी, बाल बाल बची जान

आरोपियों की तलाश जारी
बता दें कि पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस में कुछ और आरोपी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं वहीं पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि अभी तक आरोपियों के द्वारा कितने लोगों के फर्जी तरीके से नकली आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बना दिए।

एसडीएम साहब को किसी ने गुप्त रूप से सूचना दी थी कि सृष्टि फोटो कॉपी से फर्डी वोटर आई़डी कार्ड समेत कई अन्य सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं. इसी आधार पर उन्होंने अपनी टीम मौके पर भेजी थी, जहां से लेपटॉप समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. फोटी कांपी दुकान का मालिक फर्जी दस्तावेज बनाकर देता था, आरोपी प्रदीप उर्फ ब्रह्मानंद शर्मा और नरेंश सिरसाट समेत अन्य के खिलाफ संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

टीआईसतीश द्विवेदी

इंदौर। सरकारी कामकाज के नकली दस्तावेज (fake documents) बनाने के मामले में पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है, जहां फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड समेत विभिन्न सरकारी दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है. द्वारकापुरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कंप्यूटर (Computer), लेपटॉप (laptop) सहित बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज मिले हैं. फर्जीवाड़ा द्वारकापुरी थाने के सामने ही फोटो कॉपी की दुकान पर चल रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


थाने से कुछ मीटर की दूरी पर ही मौजूद थी दुकान
पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ आरोपी थाने से चंद कदमों की दूरी पर जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड़, समेत कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फर्जी तरीके से बना रहे थे. यहां ये खेल कई महीनों से चल रहा था.द्वारकापुुरी थाना पुलिस के मुताबिक राऊ एसडीएम को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाने के सामने स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान पर कुछ लोग फर्जी दस्तावेज बना रहे हैं. सूचना पर एसडीएम ने तहसीलदार और थाने की पुलिस को मौके पर भेजा और आरोपी ब्रह्मानंद उर्फ प्रदीप शर्मा निवासी ऋषि विहार कॉलोनी और नरेश निवासी ऋषि विहार कॉलोनी को पकड़ लिया. दूकान से लेपटॉप, स्केनर प्रिंटर, फर्जी आईडी कार्ड और बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किये है.

कई दस्तावेज बरामद
सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व आरोपियों द्वारा तैयार किया एक वोटर आईडी कार्ड कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा था. इसके बाद अफसर सकते में आए और एसडीएम ने पहले उस जगह की रैकी की, जहां फर्जी दस्तावेज तैयार हो रहे हैं. एसडीएम ने आधार और वोटर आईडी कार्ड बनाने की बात भी कर ली. आरोपियों ने रुपए लेकर आईडी बनाने की हांमी भरी और बुधवार को छापा मारकर टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया. अफसरों को मौके से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र समेच कईं दस्तावेज मिले हैं.

Terror Tax नहीं दिया तो व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कार्पियो के टायर पंचर हुए तो रिम पर ही भगाकर थाने ले गया गाड़ी, बाल बाल बची जान

आरोपियों की तलाश जारी
बता दें कि पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस में कुछ और आरोपी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं वहीं पुलिस यह भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि अभी तक आरोपियों के द्वारा कितने लोगों के फर्जी तरीके से नकली आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बना दिए।

एसडीएम साहब को किसी ने गुप्त रूप से सूचना दी थी कि सृष्टि फोटो कॉपी से फर्डी वोटर आई़डी कार्ड समेत कई अन्य सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं. इसी आधार पर उन्होंने अपनी टीम मौके पर भेजी थी, जहां से लेपटॉप समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. फोटी कांपी दुकान का मालिक फर्जी दस्तावेज बनाकर देता था, आरोपी प्रदीप उर्फ ब्रह्मानंद शर्मा और नरेंश सिरसाट समेत अन्य के खिलाफ संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

टीआईसतीश द्विवेदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.