इंदौर। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की राह पर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, अकेले इंदौर में अब तक 892 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जबकि 70 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं. संक्रमण रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद शनिवार को इंदौर में फिर 50 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, ये सभी मरीज पहले से निर्धारित कंटेनमेंट क्षेत्र के ही हैं. इधर दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने भी इंदौर में फैल रहे कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों का जायजा लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का दावा है कि यहां जल्द ही स्थितियां सामान्य होंगी.
200 नई मेडिकल टीमों को किया जाएगा तैनात
इंदौर में 24 मार्च से ही फैल रहे कोरोना के संक्रमण के चलते शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के करीब पहुंच गई है. 24 मार्च के बाद से ही अब तक लगभग आधे शहर में फैल चुके कोरोना के संक्रमण के चलते शहर के 160 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित करना पड़ा है. जिनमें रहने वाले करीब 7 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. फिलहाल शहर के जिन क्षेत्रों में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की 200 टीमों को आज से तैनात किया जाएगा.
ऐप से होगी डिस्चार्ज मरीजों की मॉनिटरिंग
पहले से निर्धारित कंटेनमेंट क्षेत्रों में अन्य 550 टीमें संभावितों की स्क्रीनिंग के काम में जुटी हैं, इस स्टडी के बीच अभी भी पहले से संक्रमित मरीजों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले करीब डेढ़ हजार लोगों को कोरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा जिन 500 संभावितों में अब तक कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब तक कुल 70 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा दूसरे जिन लोगों की स्थिति में सुधार हो रहा है. उनके लगातार निगेटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि जिन 70 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. उनकी ऐप के जरिए और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के जरिए मॉनिटरिंग भी होगी. वहीं उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.