इंदौर। शहर के द्वारकापुरी पुलिस थाने के सामने किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक गुट ने दूसरे गुटे के किन्नर को अगवा कर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और आरोपी पक्ष के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस थाने के सामने नग्न प्रदर्शन किया.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे शादी का नेग लेने एक मोहल्ले में गए थे, तभी उनके गुट के एक किन्नर को दूसरे गुट वालों ने अगवा कर लिया. जिसके बाद उसे बहुत पीटा और उसके बाल काट दिए. आरोपी पक्ष पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग पर किन्नर अड़े रहे. पुलिस थाने के सामने करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. मामले में मीडिया के सवालों पर पुलिसकर्मी बचते नजर आए.