इंदौर। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग एक बार फिर कोरोना वायरस के बाद मुस्तैद नजर आ रहा है. सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद, अब उनसे वसूली करने की तैयारी की जा रही है,
विद्युत वितरण कंपनी ने 8 टीमें की तैनात
यरपोर्ट जोन के सहायक यंत्री ने बताया कि उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने 8 टीमें तैनात की हैं, जो लगातार क्षेत्रों में जाकर उपभोक्ताओं से बिल की वसूली कर रही हैं,
लॉकडाउन के चलते नहीं हुई बिजली बिल की वसूली
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना की शुरूआत होते ही सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके कारण कई उपभोक्ताओं ने अपने बिल का भुगतान नहीं किया था, लेकिन अब 2 माह बाद सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को हजारों रुपए की राहत दी, तो वहीं कमर्शियल मीटर लगे होने के कारण जिन भी उपभोक्ता या व्यापारी के बिल बकाया है, उनकी वसूली की जा रही है.
7 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया
पश्चिम क्षेत्र के एयरपोर्ट जोन में सहायक यंत्री अधिकारी रमाकांत द्वारा एयरपोर्ट क्षेत्र में करीब आठ टीमें लगा कर वसूली का काम किया जा रहा है, जिसमें बकायदा अधिकारी भी शामिल किए गए हैं. सहायक यंत्री के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में करीब 7 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वसूली की जाना है तो वहीं अभी तक साढ़े तीन सौ से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट कर वसूली की जा चुकी है.
बिजली बिल नहीं जमा करने पर काटे जाएंगे कनेक्शन
क्षेत्र में करीब 29000 से ज्यादा उपभोक्ता है जिनकी लिस्ट अनुसार वसूली की जा रही है इनमें से वसूली अभियान किया जा रहा है और आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रहेगा. फिलहाल आने वाले समय में कई और क्षेत्रों में भी विद्युत वितरण कंपनी वसूली अभियान की शुरुआत कर सकता है इस दौरान जिन बकायेदारों ने बिल की राशि जमा नहीं की उनकी लाइट भी काटी जाएगी.