इंदौर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने इंदौर दौरे के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिवेशन में भाग लिया. इसके बाद वह कांटेक्ट की बैठक में भाग लेने के लिए एक निजी होटल में पहुंचे तब उसी समय बिजली चली गई. मंत्री प्रियवत सिंह के साथ विद्युत वितरण कंपनी के कई अधिकारी और कर्मचारी भी थे, अचानक से बिजली जाने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
⦁ ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिवेशन में भाग लिया.
⦁ मंत्री प्रियव्रत सिंह कांटेक्ट की बैठक में भाग लेने के लिए एक निजी होटल भी पहुंचे.
⦁ मंत्री जी के होटल में पहुंचते ही वहां बिजली चली गई.
⦁ जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
⦁ 4 बार बिजली जाने पर मंत्री ने टॉर्च की सहायता से मीटिंग में भाग लिया.
⦁ सवाल उठने पर उन्होंने बिजली जाने के समय इंदौर में घनघोर बारिश का हवाला दिया और कहा इसमें अधिकारी क्या कर सकते हैं.
⦁ फिलहाल पूरा प्रदेश बिजली की समस्या से जूझ रहा है.