इंदौर। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले एक्टर एजाज खान इंदौर शहर पहुंचे, जहां वे मीडिया से रूबरू हुए. पिछले दिनों देश में विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले एजाज खान बदले-बदले नजर आए. उन्होंने माना कि देश में असहिष्णुता का कोई भाव नहीं है. कुछ ऐसे लोग हैं जो माहौल खराब करने में लगे हैं, लेकिन उन्हें अपने देश पर और अपने साथियों पर पूरा भरोसा है.
एजाज खान ऐसे एक्टर हैं, जो एक वर्ग को लेकर कई विवादित वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट कर चुके हैं. इंदौर पहुंचे एजाज अपने सभी विवादित बयानों से यू टर्न लेते हुए नजर आए. उन्होंने किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया.
उन्होंने कहा कि अगर हिन्दुस्तान को ठीक करना है तो सबसे पहले अपने दिलों से भेदभाव निकालना होगा. हर धर्म को साथ लेकर चलना होगा. किसी भी वीडियो में उन्होंने ये नहीं बताया है कि हिन्दुओं के साथ ऐसा करो या वैसा करो. सभी हिन्दू मेरे भाई हैं. हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो हिन्दू-मुस्लिम के बीच दरार डाल रहे हैं.