इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया. शराबी ने जूस सेंटर में ग्राहकों से मारपीट भी की. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामला देर रात एमआईजी थाना क्षेत्र के अटल द्वार का है. जहां शराबी ने पहले जमकर हंगामा किया और इसके बाद दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद लोगों से बदसलूकी और मारपीट की.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का पुराना भी आपराधिक रिकार्ड रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.