इंदौर। संविधान दिवस के मौके पर डॉ.भीमराव अंबेडकर के परपोते और इंडियन बुद्धिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.राजरतन अंबेडकर इंदौर के महू पहुंचे. इस दौरान उन्होनें देश को भारत कहने के बजाय इंडिया कहने वालों को देशद्रोही करार दिया है.
डॉक्टर राजरत्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा देश के सामने जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही निकाला जा सकता है.
वहीं धर्म के नाम पर लोगों को बांटे जाने की बात की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि देश को कैशलेस नहीं कास्टलेस बनाए जाने की जरूरत है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बार-बार संविधान की समीक्षा करने के विचार पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इतना ही समीक्षा का शौक है तो पहले ये पता करें की 70 सालों में संविधान कितना लागू हुआ है.