ETV Bharat / state

इंदौर: दो महिलाओं ने दर्ज कराया आपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस - विजय नगर और कैलाशपुरी बंगाली

इंदौर में महिलाओं पर दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पलासिया महिला थाने में आए दिन महिलोओं पर आपराधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं. महिला संबंधी अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.

Palasia Women Police Station
महिला थाना, पलासिया
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:23 PM IST

इंदौर। शहर में महिलाओं पर दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला विजय नगर और कैलाशपुरी बंगाली से आया है. यहां दोनों महिलाओं को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.


ससुराल वालों ने मांगे 5 लाख

विजय नगर में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी बड़वाह में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. उन्होंने उसपर मायके से 5 लाख लाने का दबाव बनाया और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसका विरोध करने पर ससुराल वाले उसे धमकियां देने लगे. महिला ने परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके सुसराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज उनकी तलाश कर रही है.

दूसरे मामले में भी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

दूसरा मामला कैलाशपुरी बंगाली चौराहे का है. पीड़ित महिला ने बताया की उसकी शादी गौतमपुरा में हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. वहीं, जब भी महिला दहेज की बात का विरोध करती तो उसको जान से मारने की धमकी देते. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दलितों के घर खाना खाकर सीएम कर रहे दिखावा: राम बाई

बता दे इंदौर में महिला अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पुलिस भी ऐसे मामलों में तत्काल सुनवाई कर मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश करती है. फिलहाल, महिला संबंधी अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.

इंदौर। शहर में महिलाओं पर दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला विजय नगर और कैलाशपुरी बंगाली से आया है. यहां दोनों महिलाओं को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित कर रहे हैं. पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है.


ससुराल वालों ने मांगे 5 लाख

विजय नगर में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी बड़वाह में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. उन्होंने उसपर मायके से 5 लाख लाने का दबाव बनाया और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसका विरोध करने पर ससुराल वाले उसे धमकियां देने लगे. महिला ने परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके सुसराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज उनकी तलाश कर रही है.

दूसरे मामले में भी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

दूसरा मामला कैलाशपुरी बंगाली चौराहे का है. पीड़ित महिला ने बताया की उसकी शादी गौतमपुरा में हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. वहीं, जब भी महिला दहेज की बात का विरोध करती तो उसको जान से मारने की धमकी देते. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दलितों के घर खाना खाकर सीएम कर रहे दिखावा: राम बाई

बता दे इंदौर में महिला अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पुलिस भी ऐसे मामलों में तत्काल सुनवाई कर मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश करती है. फिलहाल, महिला संबंधी अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.