ETV Bharat / state

फर्जी MBBS को पुलिस ने दबोचा, 5वीं पास कर रहा था मरीजों का इलाज - एमबीबीएस-एमएस की डिग्री

इंदौर के गौतमपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम और गौतमपुरा पुलिस ने एक क्लीनिक पर छापेमारी कर फर्जी डॉक्टर को गिराफ्तार किया है.

गौतमपुरा पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को किया गिराफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 6:15 PM IST

इंदौर। शहर के गौतमपुरा थाना पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिराफ्तार किया है, जो बाग मोहल्ला चौराहे पर क्लीनिक संचालित करता था, जहां ग्रामीणों का धड़ल्ले से इलाज करता था. फर्जी डॉक्टर बिना डिग्री और बिना अनुभव के लोगों का इलाज कर रहा था. जिसे स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा.

गौतमपुरा पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को किया गिराफ्तार
जानकारी के मुताबिक, खलील अहमद जोकि गौतमपुरा क्षेत्र में फर्जी तरीके से मरीजों का इलाज कर रहा था. फर्जी डॉक्टर ने अपने बोर्ड पर एमबीबीएस-एमएस की डिग्री भी लिख रखी थी, जबकि उसके पास न डिग्री मिली और न ही मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन.थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि फर्जी डॉक्टर 5वीं तक पढ़ा है और बंगाल में किसी डॉक्टर के क्लीनिक पर बैठता था. इसके बाद उसने अपना खुद का क्लीनिक खोल लिया, जहां मरीजों को दर्द का इंजेक्शन लगाकर पैसे वसूलता था. लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर चंद्रकला पंचोली व गौतमपुरा थाने की टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की और क्लीनिक को सील कर आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

इंदौर। शहर के गौतमपुरा थाना पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिराफ्तार किया है, जो बाग मोहल्ला चौराहे पर क्लीनिक संचालित करता था, जहां ग्रामीणों का धड़ल्ले से इलाज करता था. फर्जी डॉक्टर बिना डिग्री और बिना अनुभव के लोगों का इलाज कर रहा था. जिसे स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा.

गौतमपुरा पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को किया गिराफ्तार
जानकारी के मुताबिक, खलील अहमद जोकि गौतमपुरा क्षेत्र में फर्जी तरीके से मरीजों का इलाज कर रहा था. फर्जी डॉक्टर ने अपने बोर्ड पर एमबीबीएस-एमएस की डिग्री भी लिख रखी थी, जबकि उसके पास न डिग्री मिली और न ही मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन.थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि फर्जी डॉक्टर 5वीं तक पढ़ा है और बंगाल में किसी डॉक्टर के क्लीनिक पर बैठता था. इसके बाद उसने अपना खुद का क्लीनिक खोल लिया, जहां मरीजों को दर्द का इंजेक्शन लगाकर पैसे वसूलता था. लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर चंद्रकला पंचोली व गौतमपुरा थाने की टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की और क्लीनिक को सील कर आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
Intro:गौतमपुरा नगर में पिछले कुछ माह से एक फर्जी डाक्टर का बोलबाला मचा हुआ था । जो बड़े शहरों से से दूर गौतमपुरा के बाग मोहले चौराहे पर अपने क्लिक पर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो का धडल्ले से इलाज कर रहा था । इस फर्जी डॉक्टर द्वारा बिना डिग्री, बिना अनुभव के इलाज किया जा रहा था। जिसे स्वास्थ् विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में धर दबोचा गया।
Body:डॉ, खलील अहमद जो की गौतमपुरा क्षेत्र में फर्जी तरीके से मरीजों का इलाज कर रहा था। इस डॉक्टर की लंबे समय से विभाग को शिकायत मिल रही थी । शिकायत पर स्वास्थ विभाग ने मय पुलिस बल के इसकी क्लिनिक पर दबिश दी जहा मोके पर कुछ मरीज इलाज कराते पाए गए। इस फर्जी डॉक्टर ने अपने बोर्ड पर एमबीएस, एम एस की डिग्री भी लिख रखी थी जो इसके पास नही पाई गई वही मेडिकल काउंसिल का भी रजिस्ट्रेशन नही होना पाया गया। । इस डॉक्टर से एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछा गया तो वह भी इसे नहीं पता था इसके दवाखाने में जो दवाइया मिली इसका उपयोग क्या है इसका भी यह डॉक्टर जवाब नही दे पाया वही इस फर्जी डॉक्टर से डॉक्टर लिखने को कहा तो वो भी ये महाशय नही लिख पाए इस फर्जी ने बताया कि यह 5 वी कक्षा तक पड़ा है और बंगाल में किसी डॉक्टर के क्लिक पर बैठता था यह फर्जी पत्री से लेकर केंसर को दूर करने की ग्यारंटी लेता था और सेकड़ो लोग इससे आँख मूंद कर इलाज करवाते ओर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा था यह फर्जी इंसान को जहाँ दर्द होता वहा इंजेक्शन लगा कर पैसे ऐंठ लेेता कुछ मरीजो का कहना यह भी है कि ये अंगूठा छाप डॉक्टर झाड़ फूक(तंत्र मंत्र) की क्रिया से लोगो को बेवकूफ बनाता ओर इलाज के बहाने अच्छी रकम ऐंठ लेता था।
Conclusion:थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि लोगो के शिकायत पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर चंद्रकला पंचोली , व गौतमपुरा थाने की टीम ने फर्जी रूप से क्लिनिक चला रहे खलील अहमद युवक के क्लिक पर छापा मारा जहाँ से न कोई डिग्री मिली न कोई रजिस्ट्रेशन जिसपर क्लिनिक को सील कर आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 420 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है ।

बाईट - MP_IND_DEPALPUR_FARJI_DOCTOR_DHARAYA_BAITE_07_10064 मनीष डाबर थाना प्रभारी गौतमपुरा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.