इंदौर। प्रदेश में लगातार महिला संबंधी अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां इलाके में रहने वाली एक युवती ने सिरफिरे आशिक से परेशान होकर DIG हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने इंदौर DIG ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि, आरोपी युवक अलग-अलग नंबरों से फोन करके परेशान कर रहा है. पिछले एक महीने में आरोपी ने करीब 50 अलग-अलग नंबरों से सैकड़ों बार फोन किया और कई तरह की बातें की. इसके अलावा युवती कहीं भी जाती है तो उसकी लोकेशन निकालकर उसे परेशान करता है.
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर ढाई साल की बच्ची के साथ रेप, केबल सुधारने आए थे आरोपी
DIG ने इस पूरे मामले में जांच के लिए कनाड़िया पुलिस को आवेदन दिया है. जानकारी के मुताबिक जिस युवती ने शिकायत की है वह प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ी हुई है. वहीं जो सिरफिरा लगातार युवती को फोन लगाकर परेशान कर रहा था वो युवती को उस पर तेजाब डालने की भी धमकी देता है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.