इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद और रहवासी पानी की लाइन बिछाने को लेकर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल दोनों पक्ष थाने पहुंच गये हैं, जहां पुलिस दोनों की शिकायत पर जांच कर रही है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये है मामला
⦁ खजराना थाना क्षेत्र में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन रही है.
⦁ जलनिकासी के लिए कॉलोनी में की जा रही खुदाई पर हुआ विवाद.
⦁ कांग्रेस पार्षद रुबीना खान के पति इकबाल व बेटे शोएब-शादाब करवा रहे थे खुदाई.
⦁ रहवासी जमीर ने अपने घर के पास बोरिंग को लेकर खुदाई करने का विरोध किया.
⦁ खुदाई करने पार्षद के बेटे और रहवासी के बीच जमकर विवाद हुआ और मारपीट हुई.
⦁ मारपीट की शिकायत लेकर दोनों पक्ष खजराना थाने पहुंचे.
⦁ एक दूसरे पर आरोप लगाने के चलते पुलिस दोनों पक्ष के आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.