इंदौर। गुजरात के सूरत में विधानसभा प्रचार के लिए पहुंचे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को काले झंडे दिखाए गए (owaisi shown black flags in gujarat). वहीं कांग्रेस से महासचिव दिग्विजय सिंह ने ओवैसी की तुलना मोदी से की. सोमवार को इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि ओवैसी को काले झंडे दिखाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि ओवैसी और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं (digvijay compared owaisi to modi) इसमें कुछ भी नया नहीं है.
गुजरात में ओवैसी को दिखाए गए काले झंडे: दरअसल, ओवैसी रविवार को सूरत में एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने के लिए रुद्रपुरा खाड़ी क्षेत्र में पहुंचे थे. जहां ओवैसी के संबोधन के पहले ही कुछ युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखाना शुरू कर दिए (protest against owaisi in gujarat). इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी, लेकिन विरोध करने वाले युवकों ने ओवैसी की हूटिंग करना जारी रखा. काफी देर तक विरोध के बाद ओवैसी को मौके पर ही काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ गो बैक के नारे भी लगे. गुजरात में ओवैसी के खिलाफ इस तरह के विरोध से एआईएमआईएम प्रत्याशियों के बीच भी खासी चर्चा है. गुजरात चुनाव में ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार करीब 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके प्रचार के लिए खुद ओवैसी सभा करने पहुंचे थे.
मोदी और ओवैसी मिलकर फैला रहे देश में नफरत: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय भी करेंगे गुजरात में प्रचार: गुजरात चुनाव में राहुल गांधी के पहुंचने के पहले ही दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता भी गुजरात चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. दिग्विजय सिंह ने बताया 17 नवंबर को वह अहमदाबाद में जनसभा करेंगे. इसके अलावा उनकी गुजरात के मालेगांव में भी मीटिंग है. राहुल गांधी के कांग्रेस के पक्ष में प्रचार के बावजूद पार्टी की हार के सवाल पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि इसे लेकर भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कांग्रेस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं