ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने खुद को बताया वायरस, बोले- संघ और BJP के लिए मैं कोरोना हूं

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए उनके लिए खुद को कोरोना बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले पर भी बीजेपी को घेरा है.

Digvijay singh
दिग्विजय सिंह ने खुद को बताया वायरस
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:29 PM IST

दिग्विजय सिंह ने खुद को बताया वायरस

इंदौर। प्रदेश में हारी हुई सीटों पर कार्यकर्ताओं की जमावट में लगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में बड़ा बयान दिया है. यहां कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा मैं आरएसएस और भाजपा के लिए कोरोना हूं, इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज नहीं होने पर भी सवाल उठाया है. बुधवार को इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सेवादल के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का पाठ भी पढ़ाया.

BJP के लिए कोरोना: बीते दिनों कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के लिए कोरोना बताया था. जिस पर दिग्विजय सिंह ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह बात सबको पता है कि तुलसीराम सिलावट क्या हैं और उनका कौन सा धंधा चलता है. उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट से पूछिए कि अब क्या हैं, कहां से उनके पास इतना पैसा आया और उनका कौन सा धंधा चलता है, दिग्विजय सिंह ने कहा हां मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना हूं.

महिला पहलवानों के लिए उठाई आवाज: दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस की एक लड़की कांग्रेस के ही नेता के खिलाफ बयान देती है और तो FIR भी हो जाती है. राहुल गांधी जब अपने बयान में एक लड़की का जिक्र करते हैं तो दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर राहुल गांधी से पूछताछ करने पहुंच जाते हैं लेकिन जब देश की महिला रेसलर जिनको कि प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया, जिन्होंने देश का झंडा अंतरराष्ट्रीय स्तर में लहराया, उन्होंने जब यौन शोषण का आरोप भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगाया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज क्यों नहीं हुई, इसलिए क्योंकि को भाजपा का नेता है. इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस इस मामले में महिला पहलवानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने सत्यपाल मलिक के उस बयान का समर्थन किया जिसमें शहीदों ने पुलवामा घटना की जांच की मांग की थी. दिग्विजय सिंह ने कहा जब यही बात मैंने की थी तो मुझ पर देशद्रोह का आरोप लगा, अब यही बात तत्कालीन राज्यपाल कह रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने खुद को बताया वायरस

इंदौर। प्रदेश में हारी हुई सीटों पर कार्यकर्ताओं की जमावट में लगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में बड़ा बयान दिया है. यहां कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा मैं आरएसएस और भाजपा के लिए कोरोना हूं, इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज नहीं होने पर भी सवाल उठाया है. बुधवार को इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सेवादल के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का पाठ भी पढ़ाया.

BJP के लिए कोरोना: बीते दिनों कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के लिए कोरोना बताया था. जिस पर दिग्विजय सिंह ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह बात सबको पता है कि तुलसीराम सिलावट क्या हैं और उनका कौन सा धंधा चलता है. उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट से पूछिए कि अब क्या हैं, कहां से उनके पास इतना पैसा आया और उनका कौन सा धंधा चलता है, दिग्विजय सिंह ने कहा हां मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना हूं.

महिला पहलवानों के लिए उठाई आवाज: दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस की एक लड़की कांग्रेस के ही नेता के खिलाफ बयान देती है और तो FIR भी हो जाती है. राहुल गांधी जब अपने बयान में एक लड़की का जिक्र करते हैं तो दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर राहुल गांधी से पूछताछ करने पहुंच जाते हैं लेकिन जब देश की महिला रेसलर जिनको कि प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया, जिन्होंने देश का झंडा अंतरराष्ट्रीय स्तर में लहराया, उन्होंने जब यौन शोषण का आरोप भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगाया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज क्यों नहीं हुई, इसलिए क्योंकि को भाजपा का नेता है. इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस इस मामले में महिला पहलवानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने सत्यपाल मलिक के उस बयान का समर्थन किया जिसमें शहीदों ने पुलवामा घटना की जांच की मांग की थी. दिग्विजय सिंह ने कहा जब यही बात मैंने की थी तो मुझ पर देशद्रोह का आरोप लगा, अब यही बात तत्कालीन राज्यपाल कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.