भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पूर्व इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजाति गौरव दिवस पर चर्चा करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इवेंट मैनेजमेंट में माहिर हैं. जिसके चलते रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने. वह 5 साल दलित राष्ट्रपति रहे, लेकिन उन्होंने देश के करोड़ों दलितों का कितना भला किया. यह हम जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा अब द्रोपदी मुर्मू से हम उम्मीद करते हैं कि आदिवासियों के खिलाफ जो अत्याचार एवं प्रताड़ना चल रही है, उस पर कम से कम कुछ तो बोलें.
कांग्रेस सदस्यों से ही मिल लें राष्ट्रपति : उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कुछ नहीं बोल पा रही हों तो कम से कम कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से ही मिल सकती हैं. इसके लिए समय दे दें. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बताया कि पन्ना में भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा के एक करीबी ने आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर रखा है. इस जमीन को ₹90 लाख में खरीदी करना बताया लेकिन जब भी वह उस आदिवासी के घर पहुंचते हैं तो भाजपा वाले उस व्यक्ति को गायब कर देते हैं. टीकमगढ़ में भी आदिवासी के नाम पर जमीन पर कब्जा कर रखा है. यही स्थिति बुधनी में है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सहजाति के लोगों ने क्षेत्र काटने आए आदिवासी महिलाओं के साथ बदसलूकी की. इस दौरान विरोध करने पर एक आदिवासी की मारपीट के बाद मौत हो गई. बाद में दर्शा दिया गया कि उसे सांप ने काटा है.
केजरीवाल व ओवैसी बीजेपी की बी टीम : दिग्विजय सिंह ने कहा कि बैतूल में आंदोलन हुआ तो जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवा दिया गया. हाल ही में 2 आदिवासियों की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. जेलों में आदिवासियों को निर्दोष होते हुए भी सजा भुगतनी पड़ रही है. ऐसे कम से कम 50 से ज्यादा उदाहरण हैं, जिन्हें बताने के लिए मैं राष्ट्रपति से समय मांगने जा रहा हूं. दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के साथ केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा केजरीवाल कांग्रेस मुक्त भारत के लिए भाजपा की बी टीम का हिस्सा हैं. एआईएमआईएम के ओवैसी और केजरीवाल दोनों इसी काम में लगे हैं.
दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- ओवैसी और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू
आरएसएस पर भी हमला : उन्होंने कहा आरएसएस पंजीकृत संस्था है लेकिन फिर भी वह अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना के दौरान 7 करोड़ रुपए खर्च करना दर्शाती है. कोई अकाउंट ही नहीं है तो जो देशभर से गुरु दक्षिणा ली जाती है, वह संघ के कौन से खाते में जमा होती है. यह भी सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा इस मामले में मैंने मनी लांड्रिंग के संबंध में शिकायत वित्त मंत्री से की है, जिसे लेकर हाल ही में पत्र भी लिखा है.