इंदौर। एक ओर जहां कोरोना महामारी का असर त्योहारों पर देखने को मिल रहा है, वहीं कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. जहां कुछ लोग मंगलवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में शहर में 2 दिनों तक कृष्ण जन्म उत्सव मनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. शहर के प्राचीनतम बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष साज सज्जा की गई है. जिसमें विद्युत सज्जा के साथ-साथ फूलों से भी सजावट की गई है.
कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर मंदिरों में विधि-विधान से पूजा तो की ही जाएगी, लेकिन मंदिर परिसर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों के अनुसार मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विधि विधान से पूजा भी की जाएगी, लेकिन भक्तों को बाहर से ही दर्शन करने होंगे, भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब भक्त कृष्ण जन्मोत्सव पर बांके बिहारी लाल के दर्शन मंदिरों में नहीं कर पाएंगे.