इंदौर। प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने प्रदेश के तमाम राजनितिक मुद्दों पर चर्चा की. लोकनिर्माण मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में हो रही देरी को भी स्वीकारा और कहा कि पार्टी के पास फिलहाल में पचास चेहरे है, जो प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. जिनमें संगठन और सरकार में समन्यवय रखने की क्षमता है. अब फैसला हाईकमान को करना है कि कौन वह नाम होगा.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ये भी कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में अधिकारियों द्वारा देरी की जा रही हैं. कई चिट्टियां लिखने के बावजूद अधिकारी माफियाओं पर कार्रवाई नही कर रहे हैं.
प्रदेश में ऑनलाइन शराब शुरू करने पर कुछ भी कहने से मंत्री बचते रहे. साथ ही सिंधिया को दमदार नेता बताते हुए उन्होंने कहा की उनके रगो में कांग्रेस का खून हैं. इस दौरान मंत्री वर्मा ने एक बार फिर प्रदेश में माफिया के खिलाफ चल रही मुहीम को गिनाया. वहीं कांग्रेस विधायक लक्षमण सिंह के आइफा अवार्ड स्कूल में कराने पर सवाल उठाने पर वर्मा ने कहा कि ये आयोजन बच्चो का नहीं है, स्टार्स का है और जगह तय करने का काम अधिकारियो का हैं.