इंदौर। राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए जमीन खरीदी के मामले में घोटाले के आरोपों पर अब कांग्रेस ने बीजेपी और संघ के नेताओं को घेराना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra) ने इंदौर के छत्रीपुरा थाने में आवेदन देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. केके मिश्रा ने टीआई पवन सिंघल को दिए शिकायती आवेदन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
छत्रीपुरा थाने में दिया आवेदन
केके मिश्रा (KK Mishra) ने इंदौर के छत्रीपुरा थाने में दिए अपने आवेदन में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) के ट्रस्टियों पर 16 करोड़ की हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है. अपने आवेदन में केके मिश्रा ने कहा कि मैंने जनवरी 2021 में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निधि संग्रह अभियान में 1 हजार रुपए का दान इस उम्मीद से दिया था कि इससे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा. केके मिश्रा ने कहा कि मुझे समाचार पत्रों से राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीदी में घोटाले की जानकारी लगी है, इसलिए इस मामले में शिकायती आवेदन दिया है.
राम-हिंदू धर्म पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को खुली बहस की दी चुनौती, कमलनाथ को भी बुलाया
इंदौर में केस दर्ज करने की मांग
अपने आवेदन में केके मिश्रा ने लिखा है कि क्योंकि उन्होंने इंदौर में अपने घर पर ये दान दिया था इसलिए ये घटना इसी थाना क्षेत्र में घटित हुई है. इसलिए केके मिश्रा ने छत्रीपुरा थाने के टीआई से इस मामले में शिकायत दर्ज करने की मांग की है. अपने आवेदन में केके मिश्रा ने सहयोग राशि की रसीद भी पुलिस को पेश की है.फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है.