ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में भर्ती घायल की मौत, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप - indore news update

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों मामूली बात पर राजेश गंगेले पर तीन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था. घायल युवक की आज अस्पताल में मौत हो गई, मृतक के परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Breaking News
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:55 PM IST

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों पूर्व मामूली बात पर हुए विवाद में घायल हुए राजेश गंगेले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक को तीन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था और उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा करने का प्रयास किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है.

तेजाजी नगर के भावना नगर निवासी राजेश गंगेले (35 साल) का तीन लोगों से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने राजेश पर हमला बोल दिया, हमले में घायल राजेश की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. घायल का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां आज उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर अस्पताल पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन आला अधिकारी थाना प्रभारियों के ट्रांसफर में ही जुटे हुए हैं.

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों पूर्व मामूली बात पर हुए विवाद में घायल हुए राजेश गंगेले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक को तीन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था और उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा करने का प्रयास किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है.

तेजाजी नगर के भावना नगर निवासी राजेश गंगेले (35 साल) का तीन लोगों से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने राजेश पर हमला बोल दिया, हमले में घायल राजेश की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. घायल का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां आज उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर अस्पताल पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन आला अधिकारी थाना प्रभारियों के ट्रांसफर में ही जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.