ETV Bharat / state

DAVV में कोरोना के चलते परीक्षाएं मुश्किल, स्थिति सामान्य होने के बाद फैसला

राजभवन द्वारा बनाई गई कमेटी अपनी रिपोर्ट में लॉकडाउन खुलने के बाद एक या दो हफ्तों में परीक्षा आयोजित कराए जाने पर बल दिया है. वहीं इंदौर के DAVV ने शहर की स्थिति सामान्य होने के बाद ही परीक्षा पर फैसला लेने की बात कही है.

davv-will-decide-exam-on-the-basis-of-corona-situation-
स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा पर फैसला
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:50 PM IST

इंदौर। प्रदेश के विश्वविद्यालयों को लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द परीक्षाएं आयोजित कराए जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इंदौर के हालात सुधरने और स्थिति स्पष्ट होने के बाद परीक्षा आयोजित कराए जाने की बात कही है.

दरअसल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षा निरस्त की गई थी. लॉकडाउन में प्रभावित हुई परीक्षाओं को आने वाले दिनों में आयोजित कराए जाने को लेकर राजभवन ने बीते दिनों एक कमेटी का निर्धारण किया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके आधार पर लॉकडाउन खुलने के बाद एक या दो हफ्तों में परीक्षा आयोजित कराए जाने पर बल दिया गया था.

लॉकडाउन के बाद परीक्षा का फैसला

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति रेणु जैन के अनुसार वर्तमान में इंदौर की स्थिति सामान्य नहीं है, स्थिति सामान्य होने के बाद ही विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा.

हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा संबंधित तैयारियां कर ली गई हैं. वर्तमान में इंदौर कोरोना वायरस को लेकर रेड जोन में शामिल है, लगातार यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की बात कही जा रही है.

वहीं कई छात्र ऐसे हैं जो संभाग के अलग-अलग जिलों में रहते हैं. ऐसी स्थिति में उनके यहां आने की स्थिति को लेकर भय बना हुआ है. लॉकडाउन खुलने के बाद ही परीक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा.

इंदौर। प्रदेश के विश्वविद्यालयों को लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द परीक्षाएं आयोजित कराए जाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इंदौर के हालात सुधरने और स्थिति स्पष्ट होने के बाद परीक्षा आयोजित कराए जाने की बात कही है.

दरअसल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षा निरस्त की गई थी. लॉकडाउन में प्रभावित हुई परीक्षाओं को आने वाले दिनों में आयोजित कराए जाने को लेकर राजभवन ने बीते दिनों एक कमेटी का निर्धारण किया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके आधार पर लॉकडाउन खुलने के बाद एक या दो हफ्तों में परीक्षा आयोजित कराए जाने पर बल दिया गया था.

लॉकडाउन के बाद परीक्षा का फैसला

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति रेणु जैन के अनुसार वर्तमान में इंदौर की स्थिति सामान्य नहीं है, स्थिति सामान्य होने के बाद ही विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा.

हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा संबंधित तैयारियां कर ली गई हैं. वर्तमान में इंदौर कोरोना वायरस को लेकर रेड जोन में शामिल है, लगातार यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की बात कही जा रही है.

वहीं कई छात्र ऐसे हैं जो संभाग के अलग-अलग जिलों में रहते हैं. ऐसी स्थिति में उनके यहां आने की स्थिति को लेकर भय बना हुआ है. लॉकडाउन खुलने के बाद ही परीक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.