इंदौर। देशभर में अनूठे अंदाज और डांसिग कॉप के नाम से फेमस इंदौर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रंजीत ने भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए WTC FINAL मैच के दौरान एक ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में रंजीत ने बताया कि इंदौर पुलिस ने कोरोना काल में बेहतर काम किया है. लोगों की हर स्तर पर मदद की है. इस दौरान पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने उनसे कई सवाल पूछे.
डांसिंग कॉप ने की इंदौर पुलिस की तारीफ
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में डांसिंग कॉप रंजीत को भी शामिल किया गया. उनसे इंदौर पुलिस को कामों को लेकर सवाल किए गए. इस दौरान उन्होंने इंदौर पुलिस के कामों की जमकर तारीफ की.
डांसिंग कॉप की बदौलत सुर्खियों में इंदौर
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल रंजीत अपनी अलग तरह की डांसिंग स्टेप से ट्रैफिक संभालते हैं. इस दौरान एक लाइव प्रोग्राम में रंजीत को शामिल किया गया था. उसमें बकायदा इंदौर के विभिन्न तौर-तरीकों को दिखाया गया. इस दौरान मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान ने हेड कांस्टेबल रंजीत से बात करते हुए इंदौर के उसल पोहे खाने का भी जिक्र किया है.
सुनसान सड़कों को देखकर परेशान प्रदेश का डांसिंग कॉप, ईटीवी भारत से कहा जल्द ठीक हो शहर
लाइव कार्यक्रम के दौरान इंदौर की अलग-अलग खूबियां दिखाई गई. यह पूरा कार्यक्रम एक निजी स्पोर्ट्स चैनल पर दर्शाया गया. इस लाइव कार्यक्रम का प्रसारण देश के अलावा विश्व के 154 देशों में भी हुआ.