इंदौर। देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में कई जगह ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. विश्वविद्यालय में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
गणतंत्र दिवस के मौके पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी गई. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ चंदन गुप्ता के अनुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार कुलपति द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वहीं ऑडिटोरियम हॉल में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों के बच्चों द्वारा हिस्सा लिया गया. कार्यक्रम के दौरान विश्व विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को सम्मानित किया गया.
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 10 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया था. इन टीमों के बीच एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें निर्णय द्वारा निर्णय देने पर चयनित टीमों को विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. वहीं ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे और अन्य लोग पहुंचे ऑडिटोरियम हॉल में मौजूद रहे.