ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच को मिल रहीं ऑनलाइन रेमडेसिविर बेचने की शिकायत - इंदौर क्राइम ब्रांच

एमपी के इंदौर में रेमडेसिविर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी कालाबाजारी भी जोरो पर है. हाल ही में एक व्यक्ति ने खुद को केरल से बताते हुए ऑनलाइन इंजेक्शन देने की बात कहते हुए 29000 रुपये की रकम हड़पनी चाही. हालांकि कामयाब नहीं हो सकी. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है.

indore crime branch
इंदौर क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:22 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी हो रही है. इसी कड़ी में अब ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातें भी सामने आने लग गई हैं. परदेसी पुरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन आया और ऑनलाइन तरीके से इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के नाम पर पेमेंट की मांग की गई. फिलहाल पूरे मामले में फरियादी ने शिकायत की है.

मार्केट में नहीं मिला तो ऑनलाइन खोजा इंजेक्शन
मरीज के तीमारदार अब ऑनलाइन तरीके से इंजेक्शन की खोज करने लगे हैं. जहां धोखाधड़ी भी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी परदेसी पुरा के रहने वाले लोकपाल गोहर के दोस्त की मां कोरोना संक्रमित हैं. उन्हें इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी. बाजार में फरियादी ने काफी इंजेक्शन को खोजा. बाजार में इंजेक्शन जब नहीं मिला तो उसने ऑनलाइन तरीके से इंजेक्शन की खोज की.

29,000 रुपये बतायी इंजेक्शन की कीमत
फरियादी ने इंडियामार्ट की वेबसाइट पर जाकर जब रेमडेसिविर इंजेक्शन सर्च किया तो एक नंबर मिला. उस पर फरियादी ने कॉल की तो नंबर बंद बताया गया. इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज करने का कहा. वह नंबर केरल के किसी जिले का निकला. संबंधित व्यक्ति ने 29,000 रुपये का इंजेक्शन बताया और चार घंटे में फ्लाइट से भेजने की बात कही.

70% पेमेंट ऑनलाइन लेने की कही बात
आरोपी ने कहा कि पूरा पेमेंट करने के बाद ही इंजेक्शन को भेजा जाएगा. इस बात की जानकारी लोकपाल ने अपने दोस्त पवन अग्रवाल को दी. पवन ने पता मांगकर सारा केरल का पता दीजिए आपको पेमेंट केस करवा दिया जाएगा. इस पर संबंधित व्यक्ति राजी नहीं हुआ और उसने कुछ देर बाद फिर मैसेज किया और कहा कि 70% पेमेंट ऑनलाइन कर दीजिए. वहीं जब पवन ने पूरा पेमेंट केस करने की बात कही तो उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम पुलिस को कर दी है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स: गृह मंत्री

डिमांड के कारण होने लगी ठगी
बता दें कि इंदौर में लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस तरह से इजाफा हो रहा है. उसी तरह इंजेक्शन की भी डिमांड भी बनी हुई है. डिमांड को देखते हुए अब इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है.

इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी हो रही है. इसी कड़ी में अब ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातें भी सामने आने लग गई हैं. परदेसी पुरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन आया और ऑनलाइन तरीके से इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के नाम पर पेमेंट की मांग की गई. फिलहाल पूरे मामले में फरियादी ने शिकायत की है.

मार्केट में नहीं मिला तो ऑनलाइन खोजा इंजेक्शन
मरीज के तीमारदार अब ऑनलाइन तरीके से इंजेक्शन की खोज करने लगे हैं. जहां धोखाधड़ी भी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी परदेसी पुरा के रहने वाले लोकपाल गोहर के दोस्त की मां कोरोना संक्रमित हैं. उन्हें इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी. बाजार में फरियादी ने काफी इंजेक्शन को खोजा. बाजार में इंजेक्शन जब नहीं मिला तो उसने ऑनलाइन तरीके से इंजेक्शन की खोज की.

29,000 रुपये बतायी इंजेक्शन की कीमत
फरियादी ने इंडियामार्ट की वेबसाइट पर जाकर जब रेमडेसिविर इंजेक्शन सर्च किया तो एक नंबर मिला. उस पर फरियादी ने कॉल की तो नंबर बंद बताया गया. इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज करने का कहा. वह नंबर केरल के किसी जिले का निकला. संबंधित व्यक्ति ने 29,000 रुपये का इंजेक्शन बताया और चार घंटे में फ्लाइट से भेजने की बात कही.

70% पेमेंट ऑनलाइन लेने की कही बात
आरोपी ने कहा कि पूरा पेमेंट करने के बाद ही इंजेक्शन को भेजा जाएगा. इस बात की जानकारी लोकपाल ने अपने दोस्त पवन अग्रवाल को दी. पवन ने पता मांगकर सारा केरल का पता दीजिए आपको पेमेंट केस करवा दिया जाएगा. इस पर संबंधित व्यक्ति राजी नहीं हुआ और उसने कुछ देर बाद फिर मैसेज किया और कहा कि 70% पेमेंट ऑनलाइन कर दीजिए. वहीं जब पवन ने पूरा पेमेंट केस करने की बात कही तो उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम पुलिस को कर दी है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स: गृह मंत्री

डिमांड के कारण होने लगी ठगी
बता दें कि इंदौर में लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस तरह से इजाफा हो रहा है. उसी तरह इंजेक्शन की भी डिमांड भी बनी हुई है. डिमांड को देखते हुए अब इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.