ETV Bharat / state

करण मोरवाल रेप केसः कोर्ट ने दिए 28 सितंबर तक पेश होने के आदेश नहीं तो संपत्ति की होगी कुर्की

विधायक के बेटे करण मोरवाल पर दर्ज रेप मामले में कोर्ट ने संपत्तियों को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. 28 सितंबर तक अगर आरोपी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी.

karan morwal rape case
करण मोरवाल रेप केस
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:41 PM IST

इंदौर। बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Accused Karan Morwal) पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसकी विभिन्न संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. अगर आरोपी 28 सितंबर को पुलिस (Indore Police) के समक्ष या कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियों को कुर्क कर दिया जाएगा.

karan morwal rape case
कोर्ट ने दिए आदेश.

चार महीने पहले दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि तकरीबन चार महीने पहले इंदौर के महिला पुलिस (Indore Lady Police) ने एक युवती की शिकायत पर बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर दुष्कर्म (Rape FIR Registered) सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी करण मोरवाल की तलाश में बड़नगर के साथ ही उज्जैन सहित अन्य जगहों पर छापे मार कार्रवाई की गई, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस की कार्रवाई से फरार रहा.

युवती ने आईजी से भी की थी शिकायत
पिछले दिनों युवती ने पूरे मामले की शिकायत आईजी (Victim Complaint with Indore IG) से भी की. इंदौर आईजी ने महिला पुलिस थाने की अधिकारी ज्योति शर्मा को आदेश दिए कि आरोपी करण मोरवाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी कोर्ट के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया. इस पर पिछले दिनों कोर्ट ने आरोपी करण मोरवाल की विभिन्न संपत्तियों की कुर्की को लेकर एक आदेश जारी किया है.

karan morwal rape case
संपत्ति पर नोटिस चस्पा करती पुलिस.

महिला पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
उस आदेश से संबंधित एक नोटिस भी दिया है. नोटिस के अनुसार आरोपी करण मोरवाल को 28 सितंबर को कोर्ट (Indore District Court) और पुलिस के समक्ष उपस्थित होना है. यदि वह आदेश के बाद भी कोर्ट या पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा. इस नोटिस को शुक्रवार को महिला पुलिस ने उसकी विभिन्न संपत्ति, जो कि इंदौर उज्जैन और बड़नगर में मौजूद है, पर चस्पा कर दिया है.

कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित युवती का ऑडियो वायरल

आरोपी पर पांच हजार का इनाम
आरोपी करण मोरवाल (Accused Karan Morwal) लगातार फरार चल रहा है. इसे देखते हुए पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल पर 5000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जिस तरह से जतन कर रही है, उसको देखते हुए अब देखना होगा कि आरोपी कोर्ट या पुलिस के समक्ष कब तक सरेंडर करता है.

इंदौर। बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Accused Karan Morwal) पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसकी विभिन्न संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. अगर आरोपी 28 सितंबर को पुलिस (Indore Police) के समक्ष या कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियों को कुर्क कर दिया जाएगा.

karan morwal rape case
कोर्ट ने दिए आदेश.

चार महीने पहले दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि तकरीबन चार महीने पहले इंदौर के महिला पुलिस (Indore Lady Police) ने एक युवती की शिकायत पर बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर दुष्कर्म (Rape FIR Registered) सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी करण मोरवाल की तलाश में बड़नगर के साथ ही उज्जैन सहित अन्य जगहों पर छापे मार कार्रवाई की गई, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस की कार्रवाई से फरार रहा.

युवती ने आईजी से भी की थी शिकायत
पिछले दिनों युवती ने पूरे मामले की शिकायत आईजी (Victim Complaint with Indore IG) से भी की. इंदौर आईजी ने महिला पुलिस थाने की अधिकारी ज्योति शर्मा को आदेश दिए कि आरोपी करण मोरवाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी कोर्ट के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया. इस पर पिछले दिनों कोर्ट ने आरोपी करण मोरवाल की विभिन्न संपत्तियों की कुर्की को लेकर एक आदेश जारी किया है.

karan morwal rape case
संपत्ति पर नोटिस चस्पा करती पुलिस.

महिला पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
उस आदेश से संबंधित एक नोटिस भी दिया है. नोटिस के अनुसार आरोपी करण मोरवाल को 28 सितंबर को कोर्ट (Indore District Court) और पुलिस के समक्ष उपस्थित होना है. यदि वह आदेश के बाद भी कोर्ट या पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा. इस नोटिस को शुक्रवार को महिला पुलिस ने उसकी विभिन्न संपत्ति, जो कि इंदौर उज्जैन और बड़नगर में मौजूद है, पर चस्पा कर दिया है.

कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित युवती का ऑडियो वायरल

आरोपी पर पांच हजार का इनाम
आरोपी करण मोरवाल (Accused Karan Morwal) लगातार फरार चल रहा है. इसे देखते हुए पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल पर 5000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जिस तरह से जतन कर रही है, उसको देखते हुए अब देखना होगा कि आरोपी कोर्ट या पुलिस के समक्ष कब तक सरेंडर करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.