इंदौर। गर्मी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना वॉरियर पीपीई किट पहनकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं. इसी के तहत पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की भी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. स्कीनिंग के लिए महिला अधिकारी और पुरुष अधिकारियों को तैनात किया है, जो लगातार शहर में मौजूद हैं, जहां पर पुलिसकर्मियों के परिजन रहते हैं.
फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इस दौरान जहां पर भी कुछ गड़बड़ी नजर आती है वहां तत्काल आला अधिकारियों को सूचित किया जाता है.
अधिकारियों ने बताया कि पीपीई किट को पहन कर काम करना काफी जरूरी है और सभी रोजाना 8 घंटे तक इस पर पीपी किट को पहन कर काम कर रहे हैं. इस काम में थोड़ी कठिनाई तो आती है, लेकिन हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पीपी किट काफी जरूरी है, इसलिए इसे पहनकर ही लगातार ड्यूटी की जा रही. उनका कहना था कि पीपी किट पहनकर काम करने के दौरान थोड़ी घबराहट तो होती है, लेकिन जब काम करना शुरू करते हैं तो घबराहट दूर हो जाती है.
हीं काम के दौरान यहां थर्मल स्केनिंग की जाती है, जिसके बाद ऑक्सीजन और ब्लड पेशर भी चेक किया जाता है. तीनों चीज सामान्य आने पर ही दूसरे व्यक्ति की जांच की जाती है.