इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है. इससे अछूता इंदौर भी नहीं है, यहां कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से देखने को मिले हैं. जिससे ड्यूटी कर रहे कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. इसी कड़ी में इंदौर के आजाद नगर थाने में पदस्थ एक आरक्षक की कोरोना संक्रमित होने के कारण मौत हो गई. आरक्षक की मौत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
आजाद नगर थाने पर पदस्थ आरक्षक इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में ज्वाइंडिस की बीमारी के लिए भर्ती हुए थे. इसी दौरान उनकी कोरोना की हॉस्पिटल संचालकों ने जांच की और जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था कि कल देर रात उनकी मौत हो गई. जैसे ही आरक्षक की मौत की खबर पुलिस महकमे में लगी तो अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं आला अधिकारियों का कहना है कि आरक्षण ड्यूटी पर काफी समय तैनात रहा और लॉकडाउन के दौरान भी उसने अच्छे से ड्यूटी की लेकिन इसी दौरान उसे ज्वाइंडिस की बीमारी हो गई, तो उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गया. इसी दौरान हॉस्पिटल में वह कोरोना संक्रमित हो गया. जिसके बाद इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.
बता दें इंदौर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की यह दूसरी मौत है. इसके पहले एक थाना प्रभारी के संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. अब देखना होगा कि पुलिस के आला अधिकारी अपने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से किस तरह से सुरक्षित रखने के उपाय करेंगे. क्योंकि इंदौर की बात करें तो इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.