ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर लगाया साड़ी बंटवाने का आरोप, 52 से अधिक साड़ियां की जब्त - कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर साड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से शिकायत की है. इसके साथ ही 52 से अधिक साड़ियां, नारियल एवं अन्य सामान कांग्रेस कार्यकर्ताओं जब्त किया है.

bjp
साड़ी बंटवाने का आरोप
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:50 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. वहीं इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोक दी है. उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर सड़ी बांटने का आरोप लगाया है.

बीजेपी पर साड़ी बंटवाने का आरोप

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि बीजेपी के नेताओं द्वारा साड़ी बांटी जा रही है. इसकी सूचना के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब खोजबीन शुरू की तो बड़ी संख्या में उन्हें साड़ियां और नारियल मिले, जिसमें तुलसी सिलावट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो लगी थी. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस नेताओं ने आला अधिकारियों को दे दी है.

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के सैटेलाइट टाउनशिप के आसपास की कालोनियों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी मात्रा में साड़ियां बाटी जा रही है. इसके बाद जब वहां पर कांग्रेस नेता पहुंचे तो वहां पर जमकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के पोस्टर लगी साड़ियां और नारियल बांटे जा रही थे. जिसके बाद फौरन इस पूरे मामले की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई.

फिलहाल इस पूरे मामले में 52 से अधिक साड़ियां, नारियल एवं अन्य सामान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छापामार कार्रवाई में पकड़ा है. इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कई साड़ियों को जब्त कर लिया है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे मामले पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस चुनाव में जमकर मतदाताओं को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए.

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. वहीं इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोक दी है. उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर सड़ी बांटने का आरोप लगाया है.

बीजेपी पर साड़ी बंटवाने का आरोप

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि बीजेपी के नेताओं द्वारा साड़ी बांटी जा रही है. इसकी सूचना के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब खोजबीन शुरू की तो बड़ी संख्या में उन्हें साड़ियां और नारियल मिले, जिसमें तुलसी सिलावट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो लगी थी. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस नेताओं ने आला अधिकारियों को दे दी है.

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के सैटेलाइट टाउनशिप के आसपास की कालोनियों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी मात्रा में साड़ियां बाटी जा रही है. इसके बाद जब वहां पर कांग्रेस नेता पहुंचे तो वहां पर जमकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के पोस्टर लगी साड़ियां और नारियल बांटे जा रही थे. जिसके बाद फौरन इस पूरे मामले की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई.

फिलहाल इस पूरे मामले में 52 से अधिक साड़ियां, नारियल एवं अन्य सामान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छापामार कार्रवाई में पकड़ा है. इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कई साड़ियों को जब्त कर लिया है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे मामले पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस चुनाव में जमकर मतदाताओं को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.